Pratapgarh News : एसओ उदयपुर के निलंबन की मांग पर अड़े वकील, एसडीएम से जांच की मांग की

UPT | एसडीएम को ज्ञापन सौंपते अधिवक्ता।

Dec 10, 2024 23:52

अधिवक्ता के खिलाफ क्रास केस दर्ज करने को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी यहां अधिवक्ताओं में आक्रोश का माहौल दिखा। नाराज अधिवक्ताओं...

Pratapgarh News : साथी अधिवक्ता के खिलाफ क्रास केस दर्ज करने को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी यहां अधिवक्ताओं में आक्रोश का माहौल दिखा। नाराज अधिवक्ताओं ने कामकाज का बहिष्कार कर उदयपुर एसओ के निलंबन की मांग दोहरायी। वही संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह तथा उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी की अगुवाई मे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते वकीलो ने एसडीएम नैंनसी सिंह से चेंबर में मिलकर भी उदयपुर पुलिस की भूमिका को लेकर नाराजगी जतायी।



मजिस्ट्रेटी जांच पर भी दिया जोर
अधिवक्ताओं ने एसडीएम को उदयपुर पुलिस की अनुचित कार्रवाईयों का बिंदुवार ज्ञापन सौपकर मजिस्ट्रेटी जांच पर भी जोर दिया। एसडीएम ने अधिवक्ताओ को उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

ये भी पढ़ें : कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी : सुनील पाल के ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, ऐसे खुल गई पोल

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर देवी प्रसाद मिश्र, अनिल त्रिपाठी महेश, टीपी यादव, ज्ञानप्रकाश शुक्ला, शैलेन्द्र सिंह, संतोष पाण्डेय, श्रीशचंद्र पाण्डेय, तपन पाण्डेय, विनय शुक्ला, निरंजन यादव, सुशील शुक्ला, दीपेन्द्र तिवारी, प्रमोद सिंह, केबी सिंह, शहजाद अंसारी, शिव नारायण शुक्ल, सिंटू मिश्र, विपिन शुक्ला आदि अधिवक्ता रहे।

Also Read