Pratapgarh News : सीओ की फटकार पर चार के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

UPT | प्रतापगढ़

Dec 10, 2024 23:46

सीओ की फटकार पर लालगंज पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट तथा हत्या के प्रयास और तोड़फोड़ समेत गंभीर धाराओं मे केस...

Pratapgarh News : सीओ की फटकार पर लालगंज पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट तथा हत्या के प्रयास और तोड़फोड़ समेत गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के वीरभद्रपुर किशुनगढ़ निवासी नंगू के पुत्र केशलाल सरोज ने सीओ को दिये गये प्रार्थना पत्र मे कहा है कि बीती 22 नवंबर को उसके घर में पूजा पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।



आरोपियों ने लाठी डंडे व कुल्हाडी से हमला बोला
रात करीब साढ़े दस बजे आयोजन को लेकर घर की महिलाएं भजन संकीर्तन के साथ नृत्य कर रही थी। इसी बीच गांव के ही रामनरेश सरोज का पुत्र शिवकुमार सरोज भी वहां पहुंच गया और महिलाओं के साथ नृत्य करने लगा। महिलाओं ने मना किया तो आरोपी ने गालीगलौज शुरू कर दी। बातचीत को लेकर आरोपी के घर के राजेश सरोज व राजू सरोज पुत्रगण रामनरेश तथा बृजेश सरोज पुत्र घुरऊ भी मौके पर आ गये। आरोपियों ने लाठी डंडे व कुल्हाडी से हमला बोल दिया।

ये भी पढ़ें : कॉमेडियन की किडनैपिंग फर्जी : सुनील पाल के ऑडियो लीक से बड़ा खुलासा, ऐसे खुल गई पोल

खून से लथपथ होकर गिरा युवराज
आरोपी पीड़ित के घर के अंदर घुस गये और परिवार के सदस्यों तथा रिश्तेदारो के साथ मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित के बहन के लड़के युवराज सरोज पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे युवराज खून से लथपथ बेहोश होकर गिर पड़ा। शोर सुनकर गांव के लोग बचाव को दौडे तो आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी।

कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज
जांच के नाम पर कोतवाली पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया। इस पर पीड़ित ने सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर से मिलकर आपबीती सुनाई। सीओ की फटकार पर आरोपी शिवकुमार समेत चार के खिलाफ सोमवार की देर रात पुलिस ने गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है।

Also Read