Pratapgarh News : तिलक में पेड़ चढ़वाकर लोगों को दिया सादगी और जलवायु संरक्षण का संदेश

UPT | तिलक में पेड़ चढ़वाकर लोगों को दिया सादगी का संदेश।

Nov 29, 2024 18:53

आज के दौर में जहां एक ओर तिलक और विवाह आडंबर और शाने शौकत की चीज बन गई है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रांतिकारी...

Pratapgarh News : आज के दौर में जहां एक ओर तिलक और विवाह आडंबर और शाने शौकत की चीज बन गई है वहीं दूसरी ओर पर्यावरण सेना प्रमुख हरित पुरुष अजय क्रांतिकारी की हरित पहल लोगों को दहेजमुक्त, सादगी और पर्यावरण के अनुकूल तिलक-विवाह के आयोजन हेतु जागरूक की यह पहल मजबूर करती नजर आ रही है।


पूरी दुनिया को कार्बन उत्सर्जन को कम करते हुए जलवायु संरक्षण का संदेश देने वाले जनपद प्रतापगढ़ के ब्लॉक मान्धाता के पूरे खरगराय निवासी पर्यावरण सेना के प्रमुख अजय क्रांतिकारी न सिर्फ लोगों को हरित जीवन जीने और हरित पर्यावरण के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि स्वयं के व्यवहार में भी हरित व्यवहार अपनाते हैं।

ये भी पढ़ें : अयोध्या में पहली बार क्रोनोमेडिसिन कांफ्रेंस : देश-विदेश से पहुंच रहे चिकित्सक, पिछली बार राजस्थान में हुआ था आयोजन

जलवायु संकट से बचाने के लिए कन्या पक्ष से पेड़ मांगे
पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी अपने सुपुत्र नमन कुमार तिवारी के विवाह को हरित विवाह बनाने के लिए तिलक में दहेज रूपी धन संपदा मांगने के बजाय दुनिया को प्रदूषण मुक्त बनाने और जलवायु संकट से बचाने के लिए कन्या पक्ष से पेड़ मांगे और उसे जनमानस और रिशेदारों को हरित उपहार के रूप में भेंटकर शुद्ध पर्यावरण और धरा को जलवायु परिवर्तन से मुक्ति का संदेश दिया।हरित तिलकोत्सव में कन्या पक्ष ने 151 चंदन, आम और अमरूद के पौधे भेंटकर तिलक कार्यक्रम को हरित बना दिया।

ये भी पढ़ें : Mau News : राम सिंह और सिपाही सतीश की हत्या मामले में गवाही पूरी, 12 दिसंबर को होगी सुनवाई 

इन लोगों का रहा सहयोग
​​​​​पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी की इस अनोखी एवं समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण की हर जुबान पर चर्चा है और हरियाली की ओर लोगों का झुकाव बढ़ रहा है। इस कार्यक्रम में पर्यावरण सेना से जुड़े कार्यकर्ताओं में अरविंद सिंह, मुकेश पटेल, रवि प्रकाश मिश्र, सुनील श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, शैलेंद्र शुक्ला आदि लोगों का मुख्य सहयोग रहा।

Also Read