प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के लिए भूमि आवंटन का कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले अखाड़ों और उनके महामंडलेश्वरों को भूमि आवंटन का काम पूरा किया गया था...
Nov 29, 2024 12:04
प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के लिए भूमि आवंटन का कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले अखाड़ों और उनके महामंडलेश्वरों को भूमि आवंटन का काम पूरा किया गया था...
Prayagraj News : प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन के लिए भूमि आवंटन का कार्य अब तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले अखाड़ों और उनके महामंडलेश्वरों को भूमि आवंटन का काम पूरा किया गया था। इसके बाद, प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अब साधु-संतों, संस्थाओं और तीर्थ पुरोहितों को भूमि आवंटन का शेड्यूल जारी किया है। यह आवंटन 1 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक चलेगा। नई संस्थाओं को आवंटन 15 दिसंबर के बाद किया जाएगा, जब जमीन की उपलब्धता के आधार पर आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी।
हर दिन विभिन्न मार्गों पर होगा भूमि आवंटन
प्रारंभिक भूमि आवंटन 1 दिसंबर को किया जाएगा। इस दिन अन्न क्षेत्र के उत्तरी झूंसी, अन्नपूर्णा मार्ग और दक्षिणी झूंसी अन्न क्षेत्र में जमीन आवंटित की जाएगी। इसके बाद 2 दिसंबर को संगम लोअर मार्ग पर स्थित संस्थाओं को भूमि आवंटन किया जाएगा। 3 दिसंबर को शास्त्री गाटा, कबीर नगर, हेतापट्टी कुटी मार्ग और अरैल मार्ग पर संस्थाओं को जमीन दी जाएगी। इस प्रकार हर दिन विभिन्न मार्गों पर भूमि का आवंटन कार्य किया जाएगा।
इन मार्गों पर भी होगा भूमि आवंटन
4 दिसंबर को मुक्ति मार्ग पर बसने वाली संस्थाओं को भूमि आवंटित की जाएगी। 5 दिसंबर को हर्षवर्धन मार्ग, शंकराचार्य मार्ग और तुलसी मार्ग पर भूमि आवंटन किया जाएगा। फिर 6 दिसंबर को अक्षय वट मार्ग, महावीर मार्ग, त्रिवेणी मार्ग, काली मार्ग, मोरी मार्ग, संकष्ट हरण मार्ग, गंगोली शिवाला मार्ग, वट माधव मार्ग और ओल्ड जीटी मार्ग पर स्थित संस्थाओं को जमीन दी जाएगी। इस तरह से प्रत्येक दिन अलग-अलग मार्गों पर भूमि आवंटन का कार्य किया जाएगा।
12 दिसंबर तक चलेगी प्रक्रिया
इसके अलावा, 7 दिसंबर को अलोप शंकरी मार्ग, हरिश्चंद्र मार्ग, सूरदास मार्ग, नाग वासुकी मार्ग और भारद्वाज मार्ग पर संस्थाओं को भूमि दी जाएगी। 8 दिसंबर को अनंत माधव मार्ग, वेणी माधव मार्ग, समयामाई मार्ग, पद्म माधव मार्ग, गंगेश्वर मार्ग, गदा माधव मार्ग और बिंदु माधव मार्ग पर जमीन आवंटित की जाएगी। इसके बाद, 9 दिसंबर को कैलाशपुरी मार्ग, बजरंगदास मार्ग और दो नए मार्गों पर भूमि आवंटन किया जाएगा। यह पूरी प्रक्रिया 12 दिसंबर तक चलेगी, जब तीर्थ पुरोहितों की संस्था प्रयागवाल को भूमि दी जाएगी।
नई संस्थाओं से लिया गया था ऑनलाइन आवेदन
भूमि आवंटन की प्रक्रिया के बाद, संस्थाओं को सुविधा पर्ची दो दिन बाद जारी की जाएगी। इस शेड्यूल में किसी कारणवश तारीखों में परिवर्तन हो सकता है। इसके अलावा, नई संस्थाओं से ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे और उन्हें भूमि आवंटन की प्रक्रिया 15 दिसंबर के बाद उनके आवेदन और भूमि की उपलब्धता के आधार पर पूरी की जाएगी। यह भूमि आवंटन शेड्यूल प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अपर मेलाधिकारी द्वारा जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ में नेत्र कुंभ : पांच लाख लोगों की आंखों का मुफ्त इलाज, फरवरी तक चलेगा कार्यक्रम