नाविकों को मिलेगा बीमा कवर का लाभ : सभी 3000 नाविकों को दी जाएगी लाइफ जैकेट

UPT | संगम में नाव चलाते नाविकों की फाइल फोटो

Dec 19, 2024 20:25

संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 से आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के पहले, योगी सरकार ने संगम के नाविकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं...

Prayagraj News : संगम नगरी प्रयागराज में जनवरी 2025 से आयोजित होने जा रहे महाकुंभ के पहले, योगी सरकार ने संगम के नाविकों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। मेला प्रशासन ने नाविकों की जीविका और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई लाभ देने का निर्णय लिया है जो महाकुंभ के दौरान उनकी मदद करेंगे।

नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने का फैसला
महाकुंभ के पहले मेला प्रशासन ने संगम में चलने वाली नावों के किराए में 50 फीसदी की बढ़ोतरी करने पर सहमति जताई है। प्रयागराज जिला नाविक संघ और मेला प्रशासन के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। एडीएम महाकुंभ विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि लंबे समय से नाविकों द्वारा किराए में वृद्धि की मांग की जा रही थी, जिसे अब स्वीकार किया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद नाविकों को महंगाई का सामना करने में राहत मिलेगी। प्रयागराज जिला नाविक संघ के अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद ने प्रशासन के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से नावों के किराए में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई थी, जबकि महंगाई बढ़ी थी। इस फैसले से नाविकों को अपनी मेहनत का उचित मूल्य मिलेगा।



नाव किराए की दरों की सूची तैयार
नावों के किराए में की गई बढ़ोत्तरी के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी श्रद्धालु तय किराए से अधिक राशि न चुकाए। इसके लिए नाव किराए की एक नई सूची तैयार की जाएगी, जिसे सभी घाटों और पार्किंग स्थलों पर चस्पा किया जाएगा। एडीएम महाकुंभ ने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान भी नावों का संचालन किया जाएगा, हालांकि मोटर बोट्स पर प्रतिबंध रहेगा।

स्नान पर्व के दौरान मौसम और भीड़ के हिसाब से नाव संचालन
महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर होने वाले प्रमुख स्नान पर्वों के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर, नावों का संचालन मौसम और भीड़ की स्थिति को देखते हुए तय किया जाएगा। एसडीएम महाकुंभ, अभिनव पाठक ने कहा कि स्नान पर्वों पर नावों का संचालन हमेशा सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा।

नाविकों को मिलेगा बीमा कवर, लाइफ जैकेट और बोट टेस्टिंग
प्रयागराज के संगम में वर्तमान में 1455 नावों का संचालन हो रहा है, लेकिन महाकुंभ के दौरान इनकी संख्या बढ़कर 4000 के पार पहुंचने का अनुमान है। सभी नावों की बोट टेस्टिंग की जाएगी और फिर उन्हें लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके अलावा, सभी नाविकों को लाइफ जैकेट दी जाएगी और उन्हें 2 लाख रुपये का बीमा कवर भी मिलेगा, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी। इन कदमों से न केवल नाविकों को सुरक्षा और आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि श्रद्धालुओं की यात्रा भी सुरक्षित और सुखद होगी। महाकुंभ 2025 के दौरान इन सुविधाओं से संगम क्षेत्र में एक व्यवस्थित और सुरक्षित वातावरण बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Also Read