सनातन संस्कृति के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ 2025 की तैयारियों को लेकर योगी सरकार ने सभी कदम उठा लिए हैं।
Prayagraj News : सनातन संस्कृति के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुम्भ 2025 की तैयारियों को लेकर योगी सरकार ने सभी कदम उठा लिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयागराज दौरे के बाद मेला क्षेत्र में विकास कार्यों को पूरा करने की योजना को गति मिल गई है। अधिकारियों ने आगामी 10 दिनों के भीतर मेला क्षेत्र को पूरी तरह सजाने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, अगले ढाई माह तक बिना रुके काम करने का निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया है।
पीएम और सीएम की विजिट के बाद कार्यों में तेजी
महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए मेला क्षेत्र में पांटून पुल, टेंट, लाइटिंग, सौंदर्यीकरण जैसे प्रमुख कार्य चल रहे हैं, जिन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के दौरान 5500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, जिससे महाकुम्भ की तैयारियाँ और भी तेज हो गईं। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि महाकुम्भ का आयोजन ऐतिहासिक होगा और इसका महत्व सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन की तैयारी वृहद रूप से हो रही है और इसे सफल बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने की ऐतिहासिक आयोजन की सराहना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 10 दिनों में मेला क्षेत्र को सजाने का काम पूरा कर लिया जाए, ताकि महाकुम्भ की शुरुआत से पहले सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह से तैयार हों। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अगले 10 दिनों में मेला पूरी तरह सज जाएगा। इसके बाद, आगामी ढाई माह तक बिना रुके और बिना थके कार्य जारी रहेंगे, ताकि महाकुम्भ 2025 का आयोजन सफल हो सके।