मैहर में बड़ा हादसा : यूपी से नागपुर जा रही बस की ट्रक से भिड़ंत, 9 यात्रियों की मौत

UPT | बस हादसा

Sep 29, 2024 10:16

शनिवार रात को प्रयागराज से नागपुर जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में करीब 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।

Prayagraj News : प्रयागराज से नागपुर जा रही एक यात्री बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। ये हादसा मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर के पास हुआ है। इस हादसे में अब तक 9 यात्रियों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 23 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा इतना भयावह था कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए और यात्री बस के भीतर फंस गए। राहत और बचाव कार्य में गैस कटर और जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

तेज रफ्तार में थी बस
हादसा शनिवार रात को हुआ जब आभा ट्रेवल्स की स्लीपर बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी। बस की रफ्तार तेज थी और राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नादन देहात थाना क्षेत्र के पास सड़क किनारे खड़े पत्थरों से भरे ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस की बॉडी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस भयंकर टक्कर से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से टूटकर बिखर गया। जिसमें बस के अंदर बैठे कई यात्री बुरी तरह से फंस गए।

गैस कटर की मदद से निकाले गए यात्री
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। यात्री बस के अंदर फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए गैस कटर और जेसीबी मशीन की मदद ली गई। लगभग दो घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जेसीबी की सहायता से बस को हटाया गया और गैस कटर से बस को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य की तेज़ी के बावजूद 9 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
बस की केबिन और आगे की सीटों पर बैठे यात्रियों पर हादसे का सबसे अधिक असर हुआ। पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि मौके पर ही 6 यात्रियों की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को अमरपाटन और मैहर के अस्पतालों में भेजा गया। जहां इलाज के दौरान 3 और यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में घायलों की संख्या 23 बताई जा रही है, जिनमें से कई की हालत गंभीर है। जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

अधिकारियों का बयान और बचाव कार्य
पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने कहा कि बस की टक्कर काफी जोरदार थी। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और यात्री फंस गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कई यात्रियों को बचाव दल ने सुरक्षित निकाला और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। फिलहाल, घायलों का इलाज चल रहा है, और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

बस में 28 यात्री थे सवार
आभा ट्रेवल्स की इस स्लीपर बस में कुल 28 यात्री सवार थे। पुलिस ने बताया कि बस प्रयागराज से नागपुर के लिए रवाना हुई थी और यह हादसा मैहर के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने तुरंत एंबुलेंस भेजी और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटनास्थल पर एंबुलेंस और राहत टीमों ने बचाव कार्यों में तेजी से काम किया।

स्थानीय लोगों ने की मदद
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्यों में पुलिस और राहत दलों की मदद की। घटनास्थल पर जमा हुए लोगों ने फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने में मदद की और उन्हें अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। इस हादसे ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया।

Also Read