संभल की जामा मस्जिद विवाद में बड़ा अपडेट : हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट की दाखिल

UPT | symbolic

Nov 29, 2024 22:41

संभल जिले की जामा मस्जिद में 19 नवंबर को हुए सर्वे आदेश को लेकर एक अहम कानूनी कार्रवाई सामने आई है। हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की है।

Prayagraj News : संभल जिले की जामा मस्जिद में 19 नवंबर को हुए सर्वे आदेश को लेकर एक अहम कानूनी कार्रवाई सामने आई है। हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की है। इस कैविएट को वादी हरिशंकर जैन और पार्थ यादव की तरफ से दाखिल किया गया है, जिसमें अदालत से यह अपील की गई है कि कोर्ट कोई भी आदेश जारी करने से पहले उन्हें सुनने का अवसर दे।

हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल की
कैविएट दाखिल करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि हाईकोर्ट में किसी भी प्रकार का आदेश जारी किया गया, तो हिंदू पक्ष को अपनी बात रखने का मौका मिले। दोनों वादियों ने यह अनुरोध किया है कि कोर्ट द्वारा निर्णय लेने से पहले उनकी राय भी ली जाए। यह कदम 19 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे से जुड़े मुकदमे में उठाया गया है, जो अब कानूनी मोर्चे पर गंभीर रूप लेता जा रहा है।



कैविएट दाखिल करने वाले वादी
इसके अलावा, मुस्लिम पक्ष की ओर से भी उम्मीद जताई जा रही है कि वे जल्द ही इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर सकते हैं। मुस्लिम पक्ष की तरफ से कोई जवाब दाखिल होने से पहले हिंदू पक्ष ने अपनी तरफ से अदालत में अपनी दलीलें प्रस्तुत करने के लिए इस कैविएट को दाखिल किया है।

मुस्लिम पक्ष की संभावित अर्जी
सर्वे के इस आदेश को लेकर विवाद अब बढ़ता जा रहा है, और दोनों पक्षों की ओर से कोर्ट में अपनी-अपनी दलीलें प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस मामले की सुनवाई के दौरान जामा मस्जिद के सर्वे के संबंध में कई अहम फैसले किए जा सकते हैं, जो दोनों समुदायों के बीच विवाद को और बढ़ा सकते हैं।

Also Read