ट्रैक पर मिला था लोहे का गेट : गेटमैन की सूझबूझ ने बचाई ट्रेन, अज्ञात पर FIR, आरपीएफ कर रही जांच

UPT | ट्रैक पर मिला था लोहे का गेट

Jan 02, 2025 21:54

सहारनपुर में मंगलवार रात को एक बड़ी दुर्घटना से बचने के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है।

Saharanpur News : सहारनपुर में मंगलवार रात को एक बड़ी दुर्घटना से बचने के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त जांच शुरू कर दी है। घटना टपरी-हरिद्वार सिंगल लाइन के रेलवे ट्रैक पर घटी, जहां एक लोहे का गेट का टुकड़ा पाया गया। यह गेट रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था, जिससे ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा था। गेटमैन नवीन कुमार की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।

रेलवे ट्रैक पर दुर्घटना का खतरा
गेटमैन नवीन कुमार ने बताया कि वह मंगलवार की रात अपनी ड्यूटी पर थे और अचानक उन्हें तेज आवाज सुनाई दी। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो उन्हें ट्रैक पर लोहे का गेट पड़ा हुआ दिखाई दिया। गेट को हटाने की कोशिश की, लेकिन वह हटा नहीं। उन्होंने तत्परता से आनंद विहार से कोटद्वार जा रही ट्रेन नंबर 14089 को रेड लाइट दिखाकर रुकवाया और ट्रैक पर गेट को हटाने की प्रक्रिया शुरू की।



लोको पायलट की मदद से गेट हटाया गया
लोको पायलट की मदद से गेट को हटाया गया और ट्रेन को सुरक्षित रूप से रवाना किया गया। गेटमैन के द्वारा दी गई तहरीर पर थाना जीआरपी में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में जांच के लिए आरपीएफ और सहारनपुर की जीआरपी टीम मिलकर काम कर रही है। आरोपियों की तलाश जारी है, और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

15 मिनट देरी से रवाना हुई ट्रेन
मंगलवार रात को गेटमैन ने पेट्रोलिंग के दौरान ट्रैक पर लोहे के टुकड़े को पाया। उन्होंने तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित किया और ट्रेन को रोकने के लिए निर्देश जारी किए। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को सुरक्षित तरीके से रोक लिया। इसके बाद 15 मिनट की देरी से ट्रेन को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई।

Also Read