Karnataka Techie Suicide Case : अतुल ने सुसाइड नोट में जज पर लगाया घूसखोरी का आरोप, मामला निपटाने के लिए मांगे 5 लाख रुपये

UPT | अतुल सुभाष

Dec 11, 2024 14:19

अतुल ने अपने सुसाइड नोट में एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने जौनपुर की परिवार अदालत की जज पर घूसखोरी का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि जज ने मामले को निपटाने के लिए उनसे 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

Jaunpur News : बेंगलुरु के 34 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की आत्महत्या ने न केवल उनके परिवार को बल्कि समाज और कानूनी व्यवस्था को भी हिलाकर रख दिया है। अपनी मौत से पहले अतुल ने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानियों, पत्नी और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने और कोर्ट में भ्रष्टाचार का विस्तार से जिक्र किया है। अपने वीडियो में उन्होंने जज पर 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

न्यायपालिका पर भ्रष्टाचार का आरोप
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में एक महत्वपूर्ण खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने जौनपुर की परिवार अदालत की जज पर घूसखोरी का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा कि जज और उनके स्टाफ ने मामले को निपटाने के लिए उनसे 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। अतुल ने लिखा, "इस सिस्टम ने मुझे न्याय नहीं दिया, मेरा फैसला बाकी है।" सुसाइड नोट में उन्होंने कहा कि पत्नी के खिलाफ झूठे मामलों के कारण कई लोग आत्महत्या कर लेते हैं, और निकिता ने उन्हें मरने की सलाह दी थी। अतुल ने आरोप लगाया कि अदालत ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया, बल्कि जज ने हंसी में इसे लिया।

पत्नी पर भी पैसे मांगने के आरोप
अतुल ने अपनी पत्नी निकिता पर जबरन पैसे मांगने का आरोप भी लगाया, जिसके तहत वह महीने के 40 हजार रुपये गुजारा भत्ता लेने के बाद भी अतिरिक्त दो-चार लाख रुपये की मांग करती थी। सुसाइड नोट के अनुसार, निकिता ने पहले 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, और फिर इसे बढ़ाकर 3 करोड़ रुपये कर दिया था। अतुल का कहना था कि इस उत्पीड़न और निरंतर दबाव के कारण वह मानसिक रूप से टूट चुके थे।

मामला निपटाने के लिए रिश्वत की मांग
अतुल ने यह भी बताया कि दो साल में कुल 120 तारीखें पड़ीं और न्याय की कोई उम्मीद नहीं दिखी। इस दौरान उन्हें और उनके परिवार को मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। अतुल ने लिखा, "मैंने सोचा, अब मरने से बेहतर कुछ नहीं।"

पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप
अतुल ने अपनी आत्महत्या के कारणों में पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने सुसाइड नोट में कहा कि पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न, हत्या की कोशिश, और अन्य झूठे आरोपों में नौ मामले दर्ज कराए थे। इनमें से छह मामलों की सुनवाई ट्रायल कोर्ट में चल रही थी, जबकि तीन हाईकोर्ट में थे। अतुल के मुताबिक, इन सभी मामलों की सुनवाई के दौरान उन्होंने कई बार न्याय का इंतजार किया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली।

इन लोगों पर एफआईआर दर्ज 
अतुल की आत्महत्या की खबर सबसे पहले एक एनजीओ से मिली, जिसने बेंगलुरु पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर पत्नी निकिता सिंघानिया, उसकी मां निशा सिंघानिया, साले अनुराग उर्फ पीयूष सिंघानिया, और चचेरे ससुर सुशील सिंघानिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Also Read