अतुल सुभाष मामले में मालिनी अवस्थी ने उठाए सवाल : बोलीं- यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए, ये खुदकुशी नहीं...

UPT | अतुल सुभाष और मालिनी अवस्थी

Dec 11, 2024 14:29

बेंगलुरु में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी में काम करने वाले युवा इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है...

Jaunpur News :  बेंगलुरु में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी में काम करने वाले 34 वर्षीय इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। हर कोई सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इस बीच, प्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी ने भी अतुल सुभाष आत्महत्या मामले पर अपनी गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली !

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
दरअसल, गायिका मालिनी अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के द्वारा जारी किए गए 1.21 घंटे के वीडियो का जिक्र करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह रोम-रोम हिला देने वाला वीडियो है। अतुल सुभाष चला गया! मालिनी अवस्थी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या व्यवस्था में कोई बदलाव होने की उम्मीद है? जिस समाज में विवाह सौदा बन जाए, रिश्ते स्वार्थ पूरा करने का जरिया और अदालतें इस पाप का मुख्य अस्त्र!
यह खुदकुशी नहीं- मालिनी अवस्थी
गायिका ने आगे कहा कि अतुल सुभाष का मृत्यु से पहले दिया गया यह वीडियो देखने के लिए भी कलेजा चाहिए। एक आदमी ने सब तरफ से हार कर खुदकुशी कर ली ! यह खुदकुशी नहीं, बलिदान है! न्याय व्यवस्था और पक्षपाती कानून बदलिए। बता दें कि अतुल ने सुसाइड नोट में शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का जिक्र किया है। इस नोट में उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

जानें पूरा मामला
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक इंजीनियर अतुल सुभाष (34) ने अपनी पत्नी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या से पहले एक 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उसने अपने दर्द और संघर्ष का जिक्र किया। अतुल ने आत्महत्या करने से पहले अपने शरीर पर एक टीशर्ट पहनी थी, जिस पर "Justice Is Due" (न्याय बकाया है) लिखा हुआ था।



नोट में इन बातों का किया जिक्र
जानकारी के अनुसार, अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया ने उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दहेज उत्पीड़न, हत्या के प्रयास समेत 9 मामले दर्ज कराए थे। यही कारण था कि अतुल को बार-बार बेंगलुरू और जौनपुर के बीच यात्रा करनी पड़ती थी, अतुल ने अपने चार वर्षीय बेटे के लिए एक गिफ्ट भी छोड़ा था। इसके साथ ही, सुसाइड नोट में उसने शोषण, वसूली और भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया। इस नोट में उसने जौनपुर स्थित परिवार अदालत के एक जज, अपनी पत्नी निकिता और उसके परिवार को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। अतुल ने आरोप लगाया कि उसके खिलाफ 9 मामले दर्ज किए गए थे, जिनके कारण उसे बार-बार बेंगलुरू से जौनपुर जाना पड़ता था। जो उसे अत्यधिक मानसिक और शारीरिक तनाव दे रहा था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- AI एक्सपर्ट की मौत का मामला : अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले बताई अपनी आखिरी इच्छा, जानिए क्या है अंतिम ख्वाहिशें

Also Read