Atul Subhash Death Case : शादी के पांच साल बाद ऐसा क्या हुआ कि अतुल को करनी पड़ी आत्महत्या, पढ़ें खुदकुशी की पूरी कहानी

UPT | अतुल सुभाष और निकिता सिंघानिया

Dec 11, 2024 17:13

अतुल जौनपुर के रहने वाले थे और बेंगलुरु में एक प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 26 जून 2019 को जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से शादी की थी। शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन मुश्किलों से भर गया।

Jaunpur News : जौनपुर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष (34) के मामले ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। अतुल सुभाष बेंगलुरु की एक कंपनी में आईटी प्रोफेशनल और ऑप्टम ग्लोबल सॉल्यूशंस में डिप्टी जनरल मैनेजर थे। अतुल सुभाष की शादी निकिता सिंघानिया से वर्ष 2019 में हुई थी। शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन मुश्किलों से भर गया। जिसके कारण अतुल को आत्महत्या करनी पड़ी। 

क्या हुआ था अतुल के साथ?
अतुल जौनपुर के रहने वाले थे और बेंगलुरु में एक प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 26 जून 2019 को जौनपुर की रहने वाली निकिता सिंघानिया से शादी की थी। शादी के बाद उनका वैवाहिक जीवन मुश्किलों से भर गया। अतुल ने सुसाइड नोट में खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने उन पर हत्या, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, और दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए कुल नौ मामले दर्ज करवाए। निकिता ने अपने और अपने बच्चे के लिए दो लाख रुपये महीने का भरण-पोषण मांगते हुए दावा किया कि उसे ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। वहीं, अतुल ने इन आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि उनकी पत्नी और उसके परिवार ने उनसे पैसे वसूलने के लिए षड्यंत्र रचा।

झूठे मामलों और रिश्वत का आरोप
सुसाइड नोट में अतुल ने जौनपुर की फैमिली कोर्ट के जज और उनके स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि कोर्ट में उनकी बात नहीं सुनी गई और मामले को निपटाने के लिए उनसे पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई। अतुल ने यह भी लिखा कि दो साल में 120 से अधिक बार कोर्ट की तारीखों पर पेश होने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिला। अतुल ने खुलासा किया कि उनकी पत्नी ने शुरू में 1 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो बाद में बढ़कर 3 करोड़ रुपये हो गई। इस आर्थिक और मानसिक दबाव ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया।

निकिता ने कहा- लोग मर जाते हैं, तो आप क्यों नहीं मरते
सुसाइड नोट में अतुल ने बताया कि एक कोर्ट की सुनवाई के दौरान उन्होंने जज को बताया कि उनकी पत्नी ने झूठे मामले दर्ज किए हैं। इस पर जज ने कहा, "तो क्या हुआ? वह आपकी पत्नी है और यह आम बात है।" इसके बाद, उनकी पत्नी निकिता ने कहा, "लोग मर जाते हैं, तो आप क्यों नहीं मरते?" जज और उनकी पत्नी की इन बातों से आहत होकर अतुल ने आत्महत्या करने का फैसला किया।

आखिरी इच्छा- न्याय के बिना अस्थियों का विसर्जन नहीं
अतुल ने अपने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उनकी अस्थियों को तब तक न विसर्जित किया जाए, जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलता। उन्होंने कहा, "यदि मुझे न्याय नहीं मिलता, तो मेरी अस्थियों को किसी गटर में डाल दिया जाए।"

पुलिस कार्रवाई
बेंगलुरु पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मंजूनाथ लेआउट स्थित अतुल के घर से उनका शव बरामद किया। अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर उनकी पत्नी निकिता, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग और चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Also Read