Jaunpur News : नेवढ़िया पुलिस की मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, पैर में गोली लगी

UPT | गिरफ्तार

Dec 14, 2024 16:12

जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अन्तर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया...

Jaunpur News : जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक अन्तर्जनपदीय चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पुलिस की गोली से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके कब्जे से देशी तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट वाली प्लेटिना बाइक भी बरामद की है।

पुलिस की मुठभेड़ में अन्तरजनपदीय चोर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, थाना प्रभारी के नेतृत्व में नेवढ़िया पुलिस बल रात के समय गश्त और चेकिंग कर रहा था। इस दौरान अढ़नपुर की दिशा से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेजी से भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए उसे घेर लिया और होरैया गेट नहर पुलिया के पास दोनों ओर से घेराबंदी कर दी। जब पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो बाइक सवार अपराधी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। घायल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया।



गैंगस्टर के तहत कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी की पहचान भुवालचन्द्र सेठ उर्फ बऊ पुत्र छल्लर सेठ निवासी अईनच थाना ऊँच, जनपद भदोही के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी के पास से एक देशी तमंचा, कारतूस और बिना नंबर प्लेट की प्लेटिना बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ जौनपुर और भदोही जिलों के विभिन्न थानों में कुल 15 मामले पहले से दर्ज हैं। उसके खिलाफ गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की जा चुकी है। इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपी के खिलाफ और भी कार्रवाई की जाएगी

Also Read