Atul Subhash Suicide Case : अतुल सुसाइड केस में निकिता के परिवार ने दी सफाई, कहा- 'हमारा कोई लेना-देना नहीं'

UPT | निकिता के बड़े पिता सुशील

Dec 11, 2024 23:45

बगलूरू मे एआई इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस मामले में आरोपी बनाए गए पत्नी निकिता के बड़े पिता सुशील सिंघानियां ने बुधवार को देर शाम मीडिया में अपना पक्ष रखते हुए सुशील सिंघानियां ने कहा, हमारा नाम इस केस में क्यो आ रहा है,मुझे....

Jaunpur News : बेंगलुरु में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में आरोपी बनाए गए निकिता के 70 वर्षीय बड़े पिता सुशील सिंघानियां ने बुधवार को मीडिया के सामने अपनी सफाई दी। सुशील सिंघानियां ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, और उन्हें नहीं पता कि उनका नाम क्यों इस केस में जोड़ा गया। उन्होंने कहा, "मुझे मीडिया के माध्यम से ही इस मामले की जानकारी मिली है।" निकिता के बारे में बात करते हुए उन्होंने उसे एक "अच्छी बेटी" बताया और कहा कि वह जल्द ही मीडिया के सामने आकर अपना पक्ष रखेगी। सुशील सिंघानियां ने बताया कि निकिता के अगले दो दिनों में घर आने की संभावना है, और वह इस मामले से जुड़े सभी सवालों का जवाब देगी।

मामले ने जौनपुर में बढ़ाई चर्चा
एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस को लेकर बुधवार को जौनपुर में चर्चा गर्म रही। हर जगह इस मामले और निकिता के परिवार पर आरोपों की बातें होती रहीं। निकिता के परिवार ने पहले मीडिया से दूरी बनाए रखी थी, लेकिन लंबे विचार-विमर्श के बाद सुशील सिंघानियां देर शाम मीडिया के सामने आए। उन्होंने कहा, "जो कुछ भी निकिता के साथ हुआ, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें केवल इतना पता है कि यह मामला अदालत में चल रहा है। घटना बेंगलुरु में हुई और हम जौनपुर में रहते हैं। हमारा इस मामले से कोई संबंध नहीं है। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों आरोपी बनाया गया।"



निकिता जल्द रखेगी अपना पक्ष
सुशील सिंघानियां ने भरोसा दिलाया कि निकिता जल्द ही मीडिया के सामने अपनी बात रखेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि सच्चाई सामने आएगी और सभी भ्रम दूर होंगे।

कोर्ट में चल रहा है मामला
यह मामला फिलहाल अदालत में विचाराधीन है, और पुलिस की जांच जारी है। इस बीच, निकिता के परिवार ने खुद को निर्दोष बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब सभी की नजरें निकिता के बयान पर टिकी हैं, जो इस मामले में नई जानकारी सामने ला सकता है।

Also Read