चोरी की साइकिल को लेकर बाजार में हंगामा: बेचने की कोशिश करते समय पकड़ा गया आरोपी, मौके पर जुटी भीड़

UPT | सुरेरी थाना।

Sep 29, 2024 17:06

जौनपुर में पंद्रह दिन पहले साइकिल चोरी हो गई थी। शनिवार की शाम बाजार में पीड़ित की नजर साइकिल पर पड़ी तो मौके पर हंगामा हो गया। शोर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और माहौल गरमा गया।

Jaunpur News : जौनपुर के सुरेरी थाना क्षेत्र के भदखीन मार्ग पर बीते पंद्रह दिनों से शमसुद्दीन की साइकिल चोरी
हो गई थी, जिसे वह सुल्तानपुर बाजार से ढूंढने की कोशिश कर रहा था। शनिवार की शाम, शमसुद्दीन सुल्तानपुर बाजार में
खड़ा था, जब उसकी नजर उसी साइकिल पर पड़ी जो चोरी हुई थी। 

पिकअप वाहन पर लादकर ले जाने की योजना बनाई थी
जानकारी के अनुसार, एक दुकानदार उसी चोरी की साइकिल को एक युवक को बेचने की कोशिश कर रहा था। युवक ने
साइकिल को एक पिकअप वाहन पर लादकर ले जाने की योजना बनाई थी। शमसुद्दीन ने जैसे ही अपनी साइकिल को पहचाना, उसने तुरंत साइकिल को पकड़ लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और माहौल गरमा गया। 

पुलिस साइकिल बेचने और खरीदने वाले दोनों युवकों को थाने ले गई 
शमसुद्दीन ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और साइकिल बेचने और खरीदने वाले दोनों
युवकों को पिकअप वाहन समेत सुरेरी थाने ले गई। 

 सूत्रों के अनुसार, थाने में घंटों पंचायत चली और देर शाम तक दोनों युवकों को छोड़ दिया गया। इस पूरे मामले को लेकर इलाके में चर्चाएं हो रही हैं, क्योंकि सुल्तानपुर बाजार में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन उनका कभी खुलासा नहीं हो पाता।  सुरेरी थानाध्यक्ष संतोष दुबे ने बताया कि यह मामला चोरी का नहीं, बल्कि दोनों पक्षों के बीच लेनदेन का विवाद था। 

Also Read