पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला : गंभीर रूप से घायल कर नाले में फेंका, अज्ञात लोगों ने बाइक से पीछा कर रॉड चलाई

UPT | गंभीर रूप से घायल प्रतिनिधि को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन।

Nov 23, 2024 17:49

अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर नाले में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।

Jaunpur News : अज्ञात हमलावरों ने पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर नाला में फेंककर फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामला की जांच में जुट गई। खेतासराय थाना क्षेत्र पाराकमाल गांव निवासी खुर्शीद अनवर खान, जो कांग्रेस के पूर्व विधायक नदीम जावेद के प्रतिनिधि रह चुके हैं, बाइक से घर से जौनपुर जा रहे थे। जैसे ही वे क्षेत्र गोरारी गांव के समीप पहुंचे तो, हमलावरों ने बाइक से पीछा कर लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया।



हमले में हाथ और पैर गंभीर रूप से टूट गए
हमले में खुर्शीद के हाथ और पैर गंभीर रूप से टूट गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल खुर्शीद को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी पहुंचाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल खुर्शीद अनवर खान ने मीडिया से बातचीत में खुलासा किया कि उन पर यह जानलेवा हमला पूर्व विधायक नदीम जावेद व‌ पत्नी के इशारे पर उनके गुर्गों द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल चुकी थीं, जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा से की थी। इस मामले में पुलिस जांच भी कर रही थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण इस हमले को अंजाम दिया गया।

जौनपुर में पूर्व विधायक के प्रतिनिधि पर हुए जानलेवा हमला को लेकर पुलिस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। चर्चा हैं कि पीड़ित अपना जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक को महीनों पहले शिकायत पत्र देकर गुहार लगा चुका था, लेकिन जौनपुर पुलिस द्वारा उसके तहरीर पर कोई ठोस कदम न उठाने का नतीजा आज सामने आ गया है। 

Also Read