काशी विश्वनाथ धाम : नेमी दर्शनार्थियों के लिए अब सभी द्वार खुले, काशीवासियों को मिलेगा यहां से प्रवेश

UPT | काशी विश्वनाथ धाम

Jul 14, 2024 12:18

श्री काशी विश्वनाथ धाम में नए दर्शनार्थियों के लिए नया नियम बनाया गया है। जिसके अनुसार नेमी दर्शनार्थियों अपनी श्रद्धा के हिसाब से किसी भी द्वार से धाम में प्रवेश कर सकेंगे, जबकि काशी के लोगों...

Varanasi News : श्री काशी विश्वनाथ धाम में नए दर्शनार्थियों के लिए नया नियम बनाया गया है। जिसके अनुसार नेमी दर्शनार्थियों अपनी श्रद्धा के हिसाब से किसी भी द्वार से धाम में प्रवेश कर सकेंगे, जबकि काशी के लोगों के लिए काशीद्वार बना दिया गया है। इसके लिए शनिवार को एक नया प्रयास किया गया जिसमें काशीद्वार का ट्रायल शुरू किया गया है। यह ट्रायल मंगला आरती के बाद सुबह और शाम को एक घंटे के लिए चलेगा।

काशीद्वार का प्रयोग सफल रहा
शनिवार की सुबह श्री काशी विश्वनाथ धाम में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया जब काशीद्वार का सफल ट्रायल किया गया। इस प्रयास के तहत शाम को भी चार बजे से पांच बजे के बीच में काशीद्वार का एक अन्य ट्रायल संपन्न हुआ। मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने इस बारे में जानकारी दी कि इस परीक्षण के दौरान नंदू फारिया के माध्यम से काशीवासियों को काशीद्वार के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ट्रायल के बाद की रिपोर्टों के अनुसार काशीद्वार का प्रयोग सफल रहा है। यह उम्मीद की जा रही है कि इस नए द्वार के उद्घाटन से श्री काशी विश्वनाथ जी के भक्तों को बेहतर और सुगम प्रवेश की सुविधा मिलेगी।


भक्तों को मिलेंगे सुगम दर्शन
श्री काशी विश्वनाथ धाम में नंदूफारिया द्वार से सुबह और शाम को सभी श्रद्धालुओं को प्रवेश की सुविधा प्राप्त है। इसका मकसद यह है कि नेमी दर्शनार्थी, जो श्री काशीविश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आते हैं, उन्हें काशीद्वार की ओर बढ़ने की आवश्यकता न हो। अब वे नंदूफारिया द्वार से ही मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं, और उन्हें अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। इस अतिरिक्त सुविधा के माध्यम से काशीवासियों को भी विशेष लाभ मिलेगा।

पहचान पत्र दिखा कर मिलेगा प्रवेश
काशीद्वार को स्थानीय लोगों के लिए बनाया गया है, जिसमें वह अपना पहचान पत्र दिखा कर प्रवेश ले सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा अभी सभी काशीवासियों के लिए शुरू नहीं हुई है। दो दिन के लिए नेमियों व कार्डधारकों के लिए शुरू किया गया है। पहले से चली जा रही सुविधाओं को बंद नहीं किया गया है।

Also Read