Varanasi News : वाराणसी में सादी वर्दी में इंस्पेक्टर की लोगों ने की पिटाई, बोलते रहे मैं थानाध्यक्ष हूं फिर भी किसी ने नहीं सुनी बात, वीडियो वायरल

UPT | इंस्पेक्टर को पीटते लोग।

Nov 24, 2024 00:19

जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज...

Varanasi News : जब कहीं सड़क हादसा होता है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी वाहन चालक को पकड़कर थाने लेकर जाते हैं, इसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पिटाई भी किया करते हैं, लेकिन आज तो उल्टा ही हो गया। खबर वाराणसी से है, शनिवार शाम राजातालाब के हरहुआ तिराहे के पास राहगीरों की भीड़ ने थानाध्यक्ष को कार से खींचकर जमकर पीटा। वह कहते रहे कि मैं थानाध्यक्ष हूं। छोड़ देने की गुहार लगाते रहे। लेकिन किसी ने एक ना सुनी। जो भी वहां आया थानेदार के ऊपर हाथ सफाई करता गया। भीड़ उन्हें पीटती रही। 
जानकारी के मुताबिक, घटना के वक्त थानाध्यक्ष सादी वर्दी में परिवार के साथ जा रहे थे। तभी उनकी कार से ऑटो में टक्कर लग गई। घटना में ऑटो चालक घायल हो गया। कुछ ही देर में भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कार से खींचकर एसओ को मारा।



क्या है पूरा मामला...
राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार शाम परिवार के साथ किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने एक रिश्तेदार के घर जा रहे थे। उनकी कार की स्पीड काफी तेज थी। उसी समय भटौली गांव के देवी शंकर राय (55) हरहुआ तिराहे पर बाबतपुर की तरफ मुड़ने लगे। तभी थानाध्यक्ष की कार ने एक ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक देवी शंकर राय घायल हो गए। हादसे में कार का अगला हिस्सा भी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही ऑटो के आगे का पार्ट उखड़ गया। उसमें बैठी सवारियों को भी चोट आई है। घटना की खबर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए।

ये भी पढ़ें : महाकुंभ -2025 :  योगी सरकार के निर्देश पर अखाड़ों की तैयारियां चढ़ी परवान, तय समय के पहले आकार लेने लगा अखाड़ा क्षेत्र

मौके पर पहुंचे अधिकारी
चौराहे पर जुटी भीड़ ने कार की खिड़की से घसीटकर कार चालक अजीत वर्मा को बाहर खींचा। इस दौरान वह बोलते रहे कि मैं राजातालाब थानाध्यक्ष हूं। लेकिन भीड़ ने एक ना सुनी। उन्हें बुरी तरह पीटा। मारपीट की सूचना मिलते ही एडीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और बड़ागांव सहित कई थानों की फोर्स पहुंच गई।

ये भी पढ़ें : Muzaffarnagar News : पुलिस भर्ती परीक्षा में जड़वड़ कटिया के 30 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी, बेटियां भी पीछे नहीं

लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे एसओ
वही आसपास के लोगों ने घायल ऑटो चालक को दीनदयाल मंडलीय चिकित्सालय ले गया, जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। ऑटो चालक के परिजनों का कहना है कि एसओ लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे। परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। वहीं, थानाध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ मारने-पीटने की शिकायत दी है।

Also Read