जीआईसी में सामान्य प्रेक्षक पी आकाश के समक्ष उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजकुमार पांडेय, राजीव रत्न सिंह, अंशिका दीक्षित, अशोक कुमार सैनी व राम आसरे ने अपेक्षित दस्तावेज/प्रपत्र प्रस्तुत किए।
Ayodhya News : फैजाबाद लोकसभा चुनाव के रिकॉर्डों का हुआ सत्यापन, प्रेक्षक ने चुनाव आयोग को भेजी रिपोर्ट
May 21, 2024 21:02
May 21, 2024 21:02
- प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों और मतदानकर्मियों की रही मौजूदगी
- निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया में आवश्यक है ऐसी रिपोर्ट : डीएम
जीआईसी में सामान्य प्रेक्षक पी आकाश के समक्ष उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राजकुमार पांडेय, राजीव रत्न सिंह, अंशिका दीक्षित, अशोक कुमार सैनी व राम आसरे ने अपेक्षित दस्तावेज/प्रपत्र प्रस्तुत किए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराई गई है। सामान्य प्रेक्षक ने यादच्छिक रूप से किसी भी कार्मिक के प्रपत्रों और दी गयी रिपोर्ट को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में चेक किया गया। पूरी प्रक्रिया के सत्यापन के कार्य के उपरांत रिपोर्ट प्रेक्षक के द्वारा निर्वाचन आयोग को भेजी जायेगी। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया समेत अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधि समेत चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अन्य सम्बंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
Also Read
18 Nov 2024 07:09 PM
अपने नव्य व दिव्य मन्दिर में विराजमान रामलला के लिए अब वह सारे कार्यक्रम उत्सव पूर्वक हो रहे हैं जो प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रतीकात्मक रूप से होते थे। और पढ़ें