अमेठी जिले में एक सप्ताह पूर्व ज्वैलरी की दुकान से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरों के पास से लाखों रुपए की चोरी की ज्वैलरी और 55 हजार रुपए नगद बरामद किए गए हैं...
अमेठी में ज्वैलरी की दुकान से चोरी : दो चोर गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद की लाखों की ज्वैलरी और नगदी
Jan 06, 2025 19:23
Jan 06, 2025 19:23
31 दिसंबर को हुई थी चोरी
यह घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पुन्नपुर गांव की है। 31 दिसंबर की रात पन्नालाल बरनवाल की ज्वैलरी की दुकान से चोरों ने लाखों की ज्वैलरी और हजारों रुपए की नगदी चुराई थी। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पन्नालाल ने इस घटना की शिकायत पुलिस से की और पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी।
कई दिन रेकी के बाद दिया घटना को अंजाम
संग्रामपुर पुलिस ने गहन जांच के बाद बगिया मेला चौराहा के पास से दोनों चोरों - अर्जुन सिंह और सत्यम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका दुकानदार से पुराना संबंध था और वे कई दिनों से दुकान की रेकी कर रहे थे। मौके का फायदा उठाकर अर्जुन दुकान के अंदर घुसा और चोरी को अंजाम दिया, जबकि सत्यम बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। संग्रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से चोरी की गई सामग्री बरामद कर ली गई है। मामले की पूरी जांच की जा रही है।
चोरी का सामान और नगदी बरामद
पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली तो उनके पास से 55 हजार रुपए नगद, 8 जोड़ी चांदी की पायल और एक सोने का लॉकेट बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें जेल भेज दिया है। इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए पुलिस ने दुकानदारों और व्यापारियों को सलाह दी है कि वे अपनी दुकानों में सुरक्षा बढ़ाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Also Read
8 Jan 2025 07:36 PM
जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के सवाई मजरे भानपुर गांव में बुधवार को एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ पाया गया। और पढ़ें