उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में दलित शिक्षक सुनील कुमार और उसके पूरे परिवार की हत्या के मामले में आरोपी चंदन वर्मा को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले की जांच लगभग पूरी हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है...
Amethi News : परिवार के चार लोगों की हत्या की जांच पूरी, अब चार्जशीट फाइल करने की तैयारी...
Oct 09, 2024 14:40
Oct 09, 2024 14:40
तीन अक्टूबर को हुई थी हत्या
बता दें कि बीते तीन अक्टूबर को अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे पर किराये के मकान में रह रहे दलित शिक्षक सुनील, उसकी पत्नी पूनम और दो बेटियों की रायबरेली निवासी चंदन वर्मा ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी थी। हत्यारोपी चंदन वर्मा को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
पुलिस को CDR रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस चंदन और घटना से जुड़े अन्य लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और चैट खंगालने के लिए CDR रिपोर्ट के लिए भेजा है। CDR रिपोर्ट के आते ही संभवत: पुलिस सोमवार तक चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर सकती है। मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी जल्द से जल्द चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस जघन्य हत्याकांड को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द फैसला सुनाया जा सके।
Also Read
21 Nov 2024 07:36 PM
आवास एवं विकास परिषद की माझा के गांवों में चलाई जा रही प्रथम योजना एवं पूरक योजना का अधिग्रहण पूरी तरह से अवैधानिक, अनैतिक और अलोकतांत्रिक है... और पढ़ें