अमेठी में घने कोहरे के कारण रविवार सुबह रेलवे क्रॉसिंग पर खड़ी ट्रेलर से तीन डीसीएम और एक कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक डीसीएम चालक की मौत हो गई, जबकि तीन चालक गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने यातायात बहाल कर दिया।
घने कोहरे में खड़े ट्रेलर से टकराईं तीन डीसीएम : एक चालक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल, क्रेन से हटाए गए छतिग्रस्त वाहन
Jan 19, 2025 14:13
Jan 19, 2025 14:13
हादसे की पूरी जानकारी
पूरा मामला कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बीएचईएल फैक्ट्री के पास का है, जहां रविवार सुबह करीब 4 बजे रेलवे क्रॉसिंग बंद था जिस कारण एक ट्रेलर up 51 Bt 7823 खड़ा था, तभी पीछे से एक के बाद एक तीन डीसीएम ट्रेलर में पीछे से टकराते चले गए अंत में एक बार भी टकरा गई, हादसे में डीसीएम संख्या up 36 t 2057 चालक रोहित,दूसरा डीसीएम up43 b5919 चालक जितेंद्र सिंह पुत्र मुनेश्वर सिंह, तीसरा डीसीएम up33 CT 0882 चालक रोहित यादव पुत्र रामराज यादव और एर्टिगा कार संख्या up21bd 9027 गुलजार पुत्र राशिद अली निवासी संभल गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीर रूप से घायल तीन चालकों का इलाज चल रहा
पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेन्स की मदद से जगदीशपुर सीएचसी पहुंचाया जहां एक डीसीएम चालक रोहित पांडेय की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल तीन चालकों का इलाज चल रहा है। पुलिस द्वारा सभी छतिग्रस्त गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटवाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है।
ये भी पढ़े : इटली से आया प्रतिनिधिमंडल : महाकुंभ दर्शन के बाद सीएम योगी को सामने गाए भारतीय भजन, सुनाई रामायण और शिव तांडव
Also Read
19 Jan 2025 09:08 PM
श्रीराम जन्मभूमि परिसर में बन रहे रामलला के मंदिर निर्माण कार्यों की प्रगति देखने रविवार को मन्दिर भवन निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे... और पढ़ें