खंडासा में एक और दरिंदगी : बस चालक ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

बस चालक ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
UPT | अयोध्या

Sep 13, 2024 19:47

खंडासा थाना क्षेत्र के उसी गांव के पड़ोस वाले गांव मे 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले बस ड्राइवर ने सोते समय बेटी से रेप किया...

Sep 13, 2024 19:47

Short Highlights
  • किराये का कमरा लेकर रह रहा आरोपी आधी रात को पड़ोसी घर में घुसा
  • पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी की तलाश शुरू
  • जल्द गिरफ्तारी के लिए लगाई गई हैं पुलिस की टीमें : सीओ

Ayodhya News  :  मिल्कीपुर तहसील के खंडासा थाना क्षेत्र में दलित किशोरी से गैर समुदाय के युवक ने दुष्कर्म किया जिसे पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह मामला अभी चल ही रहा था कि खंडासा थाना क्षेत्र के उसी गांव के पड़ोस वाले गांव मे 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके पड़ोस में रहने वाले बस ड्राइवर ने रात में घर में घुसकर सो रही उनकी बेटी से छेड़छाड़ और दुष्कर्म किया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।

दुष्कर्म के दौरान घर में ही गिर गई आरोपी का मोबाइल फोन 
जानकारी के मुताबिक पीड़िता किशोरी के पिता ने खण्डासा पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि बीते मंगलवार की कि मध्य रात घर के कुछ दूर पर भाड़े के कमरे में रह रहा बस चालक खिड़की के रास्ते घर में घुस गया। जहां मेरी दो बेटियां साथ में सो रही थी। युवक ने पहुंच कर एक बेटी के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म किया। बेटियों के चिल्लाने और गुहार की आवाज सुन जब तक दरवाजा खोलकर अंदर घुसते तब तक वह खिड़की का दरवाजा खोलकर धान के खेत के रास्ते भाग गया। पीड़िता किशोरी ने बताया कि दुष्कर्म करने वाले युवक की मोबाइल गिर गई थी जिसे मैंने पाया।

गोंडा जनपद का है आरोपी, अमरगंज में चलाता है स्कूल बस 
पीड़िता किशोरी के परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक गोंडा जनपद का रहने वाला है जो अमरगंज क्षेत्र के एक बस संचालक की बस चलता है। आरोपी बस चालक घर के पास में कमरा लेकर रह रहा था। घटना के बाद से भाग गया है। खण्डासा पुलिस का कहना है कि पीड़िता किशोरी के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता किशोरी का मेडिकल कराने के बाद बयान भी दर्ज कराया जा रहा है। वहीं आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है जल्द ही गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Also Read

यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किए गए तलब

21 Dec 2024 08:27 PM

सुल्तानपुर आप नेता सोमनाथ भारती की बढ़ीं मुश्किलें : यूपी के अस्पतालों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कोर्ट में किए गए तलब

अमेठी जिले के जगदीशपुर के रामलीला मैदान में 9 जनवरी 2021 को यूपी के अस्पतालों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर लगाया गया था। जगदीशपुर निवासी शोमनाथ साहू की तहरीर पर सोमनाथ भारती के खिलाफ पुलिस ने 10 जनवरी 2021 को मुकदमा दर... और पढ़ें