अयोध्या फिल्म फेस्टिवल : भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म उद्योग का बना प्रमुख मंच, देश विदेश के दिग्गजों ने डाला डेरा

भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म उद्योग का बना प्रमुख मंच, देश विदेश के दिग्गजों ने डाला डेरा
UPT | फ़िल्म फेस्टिवल में विदेशी निर्माता, निर्देशक।

Dec 07, 2024 20:17

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच बन चुका है। दुनिया भर के फिल्म निर्माता यहां अपनी कला...

Dec 07, 2024 20:17

Short Highlights
  • काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में लगाई गई विशेष प्रदर्शनी।
  • गुरु नानक अकादमी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभागार में हुआ आयोजन।

Ayodhya News : अयोध्या फिल्म फेस्टिवल भारतीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म उद्योग के लिए एक प्रमुख मंच बन चुका है। दुनिया भर के फिल्म निर्माता यहां अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार को अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के तीन दिवसीय 18वें संस्करण का दीप जलाकर विधिवत शुभारंभ किया गया। गुरु नानक अकादमी गर्ल्स इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित समारोह में शक्ति सिंह, सूर्यकांत पांडेय, प्रीतपाल सिंह पाली और प्रोफेसर मोहन दास ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। इस अवसर पर काकोरी एक्शन शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष प्रदर्शनी लगाई गई और शहीद-ए-वतन अशफ़ाक़ उल्ला खां की तस्वीर पर श्रद्धांजलि स्वरूप गुलपोशी की गई।
 

द स्पिरिचुअलाइजेशन ऑफ जेफ बॉयड प्रदर्शित होने से खुश हूं : उवे श्वार्ज़वेल्डर
समारोह में स्विट्ज़रलैंड से आए अभिनेता-निर्देशक उवे श्वार्ज़वेल्डर ने अपने सम्बोधन में कहा कि "स्विट्ज़रलैंड का प्रतिनिधित्व करते हुए मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरी फिल्म द स्पिरिचुअलाइजेशन ऑफ जेफ बॉयड इस फेस्टिवल में प्रदर्शित की जा रही है, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।

ये भी पढ़ें : Barabanki News : दुकानदार ने समान लेने गई नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, हिरासत में आरोपी...

दुनिया को समझने का आसान अवसर प्रदान करती हैं फिल्में : जेरेमी ब्रुनेल
पेरिस, फ्रांस से आए निर्देशक जेरेमी ब्रुनेल ने कहा, "मूवी और सिनेमा लोगों को जोड़ते हैं और दुनिया को समझने का आसान अवसर प्रदान करते हैं। चर्चित अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में भाग लेकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मेरी फिल्म मिरारी इस फेस्टिवल में सराही जा रही है।"

ये भी पढ़ें : सीएम योगी ने खोया पाया केंद्र का किया उद्घाटन : संतों से की मुलाकात, महाकुंभ और पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

भारतीयों को जानने और अपने सिनेमा को प्रस्तुत करने का बेहतरीन मंच : आंद्रिया
इटली के निर्देशक आंद्रिया फ़ॉर्टिस ने बताया, "यह मेरे लिए पहला अवसर है कि मैं अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में आया हूं और यहां अपनी मूवी सिटी ऑफ मरमेड्स लेकर आया हूं। यह समारोह भारतीय लोगों को जानने और अपने सिनेमा को प्रस्तुत करने का बेहतरीन मंच है।"

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल एकदम अनूठा है : शारवी एम
फिल्म निर्देशक शारवी एम ने कहा, "अयोध्या फिल्म फेस्टिवल एकदम अनूठा है। इसका 18वां संस्करण सिने प्रेमियों को विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों और देशों की फिल्मों से परिचित कराने का एक बड़ा मंच है। मेरी फिल्म बेटर टुमॉरो यहां प्रदर्शित हो रही है। इसी तरह अभिनेता और लेखक संजीव विरमानी ने कहा, "पिछले 18 वर्षों से अयोध्या में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन अद्भुत है। यह फेस्टिवल छोटे शहरों को विश्व सिनेमा से जोड़ने का एक अनोखा प्रयास है।" उद्घाटन फिल्म कथाकार रही, जो महिलाओं की मुक्ति के प्रश्न को रेखांकित करती है। इसके बाद देर रात तक विभिन्न फिल्मों का प्रदर्शन जारी रहा।

इस बार 39 से अधिक देशों के फिल्म निर्माताओं ने भेजी हैं अपनी फिल्में
अयोध्या फिल्म महोत्सव के चेयरमैन प्रोफेसर मोहन दास ने कहा, "इस वर्ष हमें विश्वभर के फिल्मकारों से अद्भुत और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। इस बार 39 से अधिक देशों के फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्में भेजी हैं। इनमें भारत के साथ-साथ चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूक्रेन, कोरिया, फ्रांस, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, इज़राइल, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्ज़रलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, ब्राज़ील, जापान, नामीबिया, मैक्सिको, लक्ज़मबर्ग, जॉर्जिया, अर्जेंटीना, अल्बानिया आदि देश शामिल हैं।"यह आयोजन न केवल भारतीय सिनेमा के लिए, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के लिए भी एक प्रभावी मंच प्रदान करता है, जहां विभिन्न देशों के फिल्मकारों को अपनी फिल्में प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है।

Also Read

राम मंदिर निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार, कार्यदायी संस्था को दिए निर्देश

21 Jan 2025 05:35 PM

अयोध्या Ayodhya News : राम मंदिर निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार, कार्यदायी संस्था को दिए निर्देश

राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने मंगलवार को एलएनटी सभाकक्ष में इंजीनियरों के साथ बैठक की। बैठक में यह बात सामने आई कि निर्माण कार्य में श्रमिकों की कमी अभी भी बरकरार है... और पढ़ें