राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा पर विवाद : शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर भड़के महंत राजूदास, स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी बोला हमला

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर भड़के महंत राजूदास, स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी बोला हमला
UTP | शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर भड़के महंत राजूदास

Dec 27, 2023 11:21

हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर बड़ा हमला बोला है. वहीं उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयान पर भी पलटवार किया है.

Dec 27, 2023 11:21

Short Highlights
  • शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पर राजू दास का हमला
  • बताया दूसरों से प्रेरित मानसिकता
  • स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी किया पलटवार
भगवान राम 22 जनवरी 2024 को बाल स्वरूप में जन्मभूमि में विराजमान होंगे। ऐसे में अयोध्या ही नहीं पूरे देश में भी हर्षोल्लास का माहौल है। रामनगरी को त्रेताकालीन स्वरूप दिया जा रहा है। हर ओर कीर्तन-भजन व अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का 
आयोजन किया जा रहा है। लेकिन वहीं इस बीच रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है। अविमुक्तेश्वरानंद के बयान के बाद से सन्तों में नाराजगी है। हनुमान गढ़ी के महंत राजूदास ने उन्हें राम का अपराधी करार दिया है और अयोध्या आकर अपने पाप धुलने की सलाह दी है।

'सभी मतों, मतांतरों के मंथन से निकला है मुहूर्त'
दरअसल शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने 22 जनवरी को निर्धारित रामलला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को भाजपा को लाभ पहुंचाने की कोशिश बताया था। महंत राजूदास ने कहा कि पूज्य संत द्वारा जगद्गुरु शंकराचार्य का पद होते हुए ऐसा कहना दूसरों से प्रेरित मानसिकता दिखलाती है। उन्होंने आगे कहा कि 'आपकी सरकार ने भगवान राम को वर्षों टेंट में रखा, भगवान राम को काल्पनिक बताया। आप अपने अधिकार का दुरुपयोग मत कीजिए। 4000 से अधिक संत, महंत, रामानुजाचार्य,  रामनन्दाचार्य, सिख धर्म गुरु, बौद्ध धर्म गुरु आदि सभी धर्मों के लोग इस उत्सव में आ रहे हैं। भारत का बच्चे-बच्चे समेत सभी रामोत्सव मे शामिल हो रहे हैं। ऐसे में ऐसी बात कहना पद का दुरुपयोग है।

स्वामी मौर्य पर भी बोला हमला
राजू दास ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी हमला करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि सनातन धर्म का लगातार अपमान करने वाले, सनातन को न मानने वाले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की स्क्रिप्ट अखिलेश यादव  जी लिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछना चाहता हूं कि क्या आपने सनातन धर्म को अपमानित करने का ठेका ले रखा है? राजू दास ने आगे कहा कि कुत्ता जब पागल हो जाए तो गोली मार देनी चाहिए या ऐसे स्थान पर रखा जाना चाहिए जहां वह समाज को खतरा न पहुंचा सके। वहीं उन्होंने कोर्ट से स्वत: संज्ञान लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य पर प्रतिबंध लगाने की भी अपील की।

Also Read

घर से बाजार के लिए निकला युवक वंदेभारत ट्रेन की चपेट में आया, घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत

28 Sep 2024 07:01 PM

अयोध्या Ayodhya News : घर से बाजार के लिए निकला युवक वंदेभारत ट्रेन की चपेट में आया, घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत

घर से बाजार के लिए निकले करीब 42 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शनिवार सुबह करीब साढे़ ग्यारह बजे बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के मरुई सहाय सिंह पठखौली गांव के समीप अयोध्या प्रयागराज रेल ट्रैक पर हुआ। और पढ़ें