कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला...
कृषि मंत्री ने सपा नेताओं पर साधा निशाना : बोले- वह हमेशा धरने पर बैठते रहते हैं, कोई गंभीरता से नहीं लेता
Nov 30, 2024 19:17
Nov 30, 2024 19:17
Ayodhya News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शनिवार को अयोध्या में पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी के नेताओं और विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। खासकर सपा नेता और नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय द्वारा संभल जिले में धरना दिए जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री शाही ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता हमेशा धरने पर बैठते रहते हैं, लेकिन उनकी आवाज को कोई गंभीरता से नहीं लेता। जहां उनकी इच्छा होती है, वहीं धरने पर बैठ जाते हैं।
सपा को कोर्ट और लोकतांत्रिक प्रणाली पर नहीं हैं भरोसा
जनपद के प्रभारी व कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही शनिवार को अयोध्या पहुंचे। सम्भल जनपद में जामा मस्जिद सर्वे मामले हुए बवाल के बाद बढ़ी सियासत पर नाराजगी जताई। कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे पर रोक नहीं लगाई है, बल्कि निचली अदालत की कार्रवाई को रोका है। सर्वे रिपोर्ट को बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट ने मांगा है। अदालत उसके बारे में फैसला करेगी। कहा कि सपा को न तो न्यायपालिका पर भरोसा है और न ही भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर । यहां तक की चुनाव आयोग पर भी भरोसा उन्हें नहीं है। ऐसे दलों व उनके नेताओं राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर भरोसा कैसे हो सकता है। वे जो कुछ कहें वह सब कुछ सही है। पहले कांग्रेस में चलता था खाता ना बही सीताराम केसरी जो कहें वही सही। यही हाल समाजवादी पार्टी का भी है।
जनता को भी है पछतावा
पत्रकारों से सामान्य बातचीत कर रहे जनपद के प्रभारी मंत्री सूर्यकांत शाही ने बताया कि लोकसभा में यहां की जनता ने जो चुनाव किया उसके परिणाम के बाद अब पश्चाताप कर रही है। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि मिल्कीपुर की जनता काफी समझदार है। और जब उसे अवसर मिलेगा वह भाजपा के कमल के फूल को खिलाएगी। प्रदेश में हुए उपचुनाव में इसकी झलक भी दिखी है। विपक्षी गठबंधन की हकीकत अब सबके सामने है।
कुंभ से पहले मोदी जा सकते हैं प्रयागराज
प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ पर जनपद प्रभारी ने कहा कि जनवरी में मकर संक्रांति से महाकुंभ प्रारंभ हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ को अभूतपूर्व ऐतिहासिक बनाने के लिए सारे प्रयास कर रही है। महाकुंभ के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी प्रयागराज दौरा प्रस्तावित है। सरकार द्वारा करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिस तरह से अयोध्या में योजनाबद्ध तरीके से विविध प्रकार की परियोजनाओं को प्रारंभ किया है जिसमें अधिकांश परियोजनाएं पूरी हो चुकी है ठीक उसी प्रकार से महाकुंभ के तैयारी की दृष्टि से योजनाओं को तेज गति से पूरा किया जा रहा है।
Also Read
9 Dec 2024 11:47 PM
परिवहन निगम अयोध्या डिपो को छह नई साधारण बसों की सौगात मिली है। नई बसों के संचालन के लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए है, लेकिन बसों के... और पढ़ें