नाले में गिरने से किसान की मौत : मौके पर पहुंचे सपा नेता पवन पांडेय, बताई अधिकारियों की लापरवाही

मौके पर पहुंचे सपा नेता पवन पांडेय, बताई अधिकारियों की लापरवाही
UPT | घटना स्थल पहुंचे पूर्व मंत्री पवन पांडेय

Jan 02, 2025 19:04

गन्दे पानी की निकासी के लिए बन रहे नाले में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। घटना और ग्रामीणों के गुस्से की जानकारी मिलते ही

Jan 02, 2025 19:04

Ayodhya News : अयोध्या में गन्दे पानी की निकासी के लिए बन रहे नाले में गिरने से एक किसान की मौत हो गई। घटना और ग्रामीणों के गुस्से की जानकारी मिलते ही सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय उर्फ पवन पांडेय मौके पर पहुंचे। वहां मौजूद अधिकारियों से बात की और प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई। वहीं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने बताया कि नाले में गिरकर मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना मृतक के घर के नजदीक हुई है।

अधिकारियों की लापरवाही से गई जान : पवन पांडेय
घटना गुरुवार सुब अयोध्या विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा समाहाकला में हुई है। यहां बन रहे नाले में गिरने से स्थानीय शिवचरण यादव की मृत्यु हो गई। पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने कहा कि नाला निर्माण में ठेकदार और अधिकारियों की लापरवाही से एक आदमी की जान चली गई। जिस तरह से नाला निर्माण चल रहा है, उससे आगे भी कोई भी दुर्घटना घट सकती है। जब इसका विरोध ग्रामीण करते हैं तो उनके ऊपर एफआईआर कराने की धमकी दी जाती है।

काम में लापरवाह लोगों पर प्रशासन करे कार्रवाई
पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि किसान की मौत अधिकारी और ठेकेदार के गठजोड़ का दुष्परिणाम है। काम में लापरवाही होना, काम सही से न होना, काम व्यवस्थित न होना और काम की सही निगरानी न होने की वजह से ही शिवचरन यादव की जान गयी है। पूर्व मंत्री पवन पांडे ने प्रशासन से मांग की कि जो भी लोग दोषी है उनपर कड़ी कार्रवाई की जाये और परिवार के जीवन यापन के लिए 50 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाए।

मौके पर ये सभी रहे मौजूद
इस मौके पर सपा के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष प्रधान सरेठी रक्षाराम यादव, शमशेर यादव, रामपुर हलवारा प्रधान सुरेंद्र यादव, रामदत्तपुर अटरावां प्रधान उदल यादव, प्रधान धर्मवीर यादव, प्रधान लक्ष्मण यादव,  प्रधान राजेश कोरी, प्रधान रामू यादव, पूर्व प्रधान शिवपूजन यादव, ननकन यादव, अनिल यादव, शंकर यादव, वंशी लाल यादव, सुरेश यादव, राजेंद्र यादव, रामसूरत यादव, पूर्व प्रधान कृष्ण प्रजापति पूर्व प्रधान राम शरण मौर्य मौजूद थे।

Also Read

हिडन कैमरे वाला चश्मा पहन रामलला की फोटो खींचने पहुंचा युवक, परिसर में तैनात वॉचर ने पकड़ा

7 Jan 2025 01:10 AM

अयोध्या अयोध्या राम मंदिर से बड़ी खबर : हिडन कैमरे वाला चश्मा पहन रामलला की फोटो खींचने पहुंचा युवक, परिसर में तैनात वॉचर ने पकड़ा

रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर मंदिर में प्रवेश कर गया... और पढ़ें