रामनाथ कोविंद ने किए रामलला के दर्शन : पूर्व राष्ट्रपति ने परिवार संग किया मंदिर का भ्रमण, सभी से की यह अपील

पूर्व राष्ट्रपति ने परिवार संग किया मंदिर का भ्रमण, सभी से की यह अपील
UPT | रामनाथ कोविंद ने किए रामलला के दर्शन

May 18, 2024 15:21

देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह राममंदिर के दर्शन किए। अयोध्या दौरे का उनका दूसरा दिन है। वह अपने परिनार के साथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंच गए थे...

May 18, 2024 15:21

Ayodhya News : देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह राममंदिर के दर्शन किए। अयोध्या दौरे का उनका दूसरा दिन है। वह अपने परिवार के साथ शुक्रवार को अयोध्या पहुंच गए थे। शनिवार सुबह राममंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पूरे मंदिर का भ्रमण किया। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर एक्स पर ट्वीट कर अपना अनुभव साझा किया।

श्रद्धा और आस्था में डूबे नजर आए पूर्व राष्ट्रपति
अयोध्या यात्रा के दौरान रामलला दर्शन से पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का आशीर्वाद लिया और सरयू आरती में भी शामिल हुए। रामलला दर्शन के बाद रामनाथ कोविंद दिगंबर जैन मंदिर रायगंज पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञानमती माताजी से आशीर्वाद लिया। अयोध्या पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति पूरी तरह से श्रद्धा और आस्था में डूबे नजर आए। इस दैरान उन्होंने पूरे परिवार के साथ रामनगरी में दर्शन पूजन किया। बता दें कि लगभग 80 सदस्यों के साथ रामनाथ कोविंद अयोध्या पहुंचे हैं।

रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे
उन्होंने शनिवार को एक्स पर लिखा, 'अपने परिवार और साथियों के साथ आज श्रीरामलला के दिव्य दर्शन करके अभिभूत महसूस कर रहा हूं। मैं सभी भारतवासियों से अनुरोध करता हूं कि आप सभी एक बार आकर श्रीरामलला के भव्य दर्शन का अनुभव अवश्य करें।अयोध्या यात्रा के दौरान रामलला के दर्शन से पहले हनुमानगढ़ी जा कर बजरंगबली का आशीर्वाद भी लिया। सरयू आरती में शामिल होने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। अयोध्या में भगवान ऋषभदेव जन्मस्थली श्री दिगंबर जैन मंदिर में आर्यिका शिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी से भेंट हुई और उनका आशीर्वाद मिला।'
वंदे भारत एक्सप्रेस से गए अयोध्या
शुक्रवार को रामनाथ कोविंद अयोध्या यात्रा के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'श्रीरामलला के दर्शन के लिए आज वंदे भारत एक्सप्रेस से अयोध्या धाम जा रहा हूँ। श्रीरामलला के दर्शनाभिलाषियों के सफर को आसान और सुविधाजनक बनाने वाली इस वंदे भारत सेवा को शुरू करने की भारतीय रेल की पहल सराहनीय है।'

Also Read

केशव प्रसाद मौर्य बोले-बिल्ली की भाग से कभी-कभी छीटा टूटता है, समाजवादी पार्टी बनेगी समाप्तवादी पार्टी

20 Sep 2024 08:09 PM

अयोध्या अयोध्या में डिप्टी सीएम : केशव प्रसाद मौर्य बोले-बिल्ली की भाग से कभी-कभी छीटा टूटता है, समाजवादी पार्टी बनेगी समाप्तवादी पार्टी

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। यहां आईटीआई में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाइव प्रसारण में शरीक हुए। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की और पढ़ें