अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर 200 करोड़ की लागत से एक नया बस स्टेशन बनाने की योजना तैयार हो गई है। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने अयोध्या में इस परियोजना की जानकारी दी और बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
अयोध्या में बनेगा नया बस स्टेशन : 200 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, चलाई जाएंगी डबल डेकर बसें
Dec 28, 2024 21:20
Dec 28, 2024 21:20
- 200 करोड़ की लागत से एक नया बस स्टेशन बनाने की योजना तैयार
- 14 जनवरी के बाद अयोध्या में डबल डेकर बसों की शुरुआत
- शटल सेवा भी शुरू की जाएगी
अयोध्या में डबल डेकर बसों की शुरुआत
दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ में अतिरिक्त 7000 बसों के रिक्त होने पर इनमें से अधिकांश को अयोध्या में लगाया जाएगा। 14 जनवरी के बाद अयोध्या में डबल डेकर बसों की शुरुआत होगी और इसके साथ ही शटल सेवा भी शुरू की जाएगी, जो अयोध्या को लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और काशी से जोड़ेगी। यह कदम अयोध्या की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
14 जनवरी को शिलान्यास
राज्यमंत्री ने बताया कि अयोध्या में बनने वाला नया बस स्टेशन एयरपोर्ट के समान होगा, जिसका शिलान्यास 14 जनवरी को किया जाएगा। इस परियोजना को पूरा करने के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है। साथ ही, उन्होंने "वन नेशन, वन इलेक्शन" के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय को सराहा और कहा कि इससे विकास कार्यों में गति आएगी और चुनावों की बार-बार की प्रक्रिया से होने वाली रुकावटें कम होंगी।
Also Read
29 Dec 2024 12:37 AM
एक करोड़ पांच लाख रुपये गबन के आरोपी रिटायर नायब तहसीलदार रामप्रीत यादव को ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने अयोध्या स्थित आवास से गिरफ्तार.... और पढ़ें