शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मंदिर वहीं बनाएंगे बोलकर 3 किलोमीटर दूर मंदिर बना दिया है। इस पर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा : 'मंदिर वहीं बनाएंगे बोलकर 3 किलोमीटर दूर बनाया', संजय राउत ने बोला हमला
Jan 16, 2024 17:16
Jan 16, 2024 17:16
- संजय राउत ने बोला बीजेपी पर हमला
- कहा- 'विवादित जगह पर नहीं बन रहा राम मंदिर'
- देवेंद्र फडणवीस ने बताया मूर्ख
'वहां तो कोई भी मंदिर बना सकता था'
संजय राउत ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 'भाजपा का नारा होता था कि मंदिर वहीं बनाएंगे। जाकर देखिए कि मंदिर वहां बन गया है या नहीं। जिस जगह पर मंदिर बनाने की बात चल रही थी, वहां पर मंदिर नहीं बना है। वहां से 4 किलोमीटर दूर मंदिर बना है, जो कोई भी बना सकता था। जहां हम मंदिर बनाने की बात कर रहे थे, वहां मंदिर नहीं बना है। वो विवादित जगह आज भी वैसे ही है। मंदिर बना है वहां से 3 किलोमीटर दूर, ये सबको पता है।'
राम मंदिर पर संजय राउत ने दिया बड़ा बयान, फड़णवीस ने किया पलटवार#AyodhyaSriRamTemple #Ayodhya #AyodhyaDham #RamMandirPranPratishta #RamMandir #22January2024 #UttarPradesh #SanjayRaut #DevendraFadnavis pic.twitter.com/s3aqpjXCDw
— Uttar Pradesh Times (@UPTimesLive) January 16, 2024
राउत के आरोपों पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'मेरा यह फलसफा है कि मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि इस प्रकार से हिंदुओं का अपमान करना छोड़ दीजिए। आपका राम जन्मभूमि के आंदोलन में कोई योगदान नहीं है। अब स प्रकार से बातें करके करोड़ा हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम उद्धव ठाकरे की सेना कर रही है, बहुत गलत है।'
Also Read
15 Jan 2025 04:44 PM
अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कलेक्ट्रेट के समीप स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के पास आयोजित इस कार्यक्रम... और पढ़ें