advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव 2024 : बाराबंकी में 21 चेक-पोस्ट पर हो रही निगरानी, 54 उड़नदस्ता टीमें कर रहीं छापेमारी

बाराबंकी में 21 चेक-पोस्ट पर हो रही निगरानी, 54 उड़नदस्ता टीमें कर रहीं छापेमारी
UPT | लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों की जांच करती पुलिस।

May 07, 2024 11:37

बाराबंकी जनपद में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में 21 चेक-पोस्ट बनाए गए हैं। चेक-पोस्ट पर टीम प्रभारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 54...

May 07, 2024 11:37

Barabanki News : बाराबंकी जनपद में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद में 21 चेक-पोस्ट बनाए गए हैं। चेक-पोस्ट पर टीम प्रभारी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 54 उड़नदस्ता टीम भी छापेमारी कर रही है। 

चेक-पोस्ट पर 24 घंटे हो रही निगरानी
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बाराबंकी जनपद में 21 चेक-पोस्ट स्थापित किए हैं। प्रत्येक चेक-पोस्ट पर 8-8 घंटे के लिए एक स्थाई निगरानी टीम प्रभारी तैनात किए गए हैं। इस प्रकार प्रत्येक चेक-पोस्ट पर तीन प्रभारी तैनात हैं। कुल मिलाकर 63 अस्थाई निगरानी टीम प्रभारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही साथ जनपद में 54 उड़नदस्ता टीम भी काम कर रही है, जो वाहनों की जांच के ​अलावा नगदी और कोई अन्य आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रख रही है। 

हर विधानसभा में 9 उड़नदस्ता टीमें
जिलाधिकारी के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9 उड़नदस्ता टीमें गठित की गईं हैं। इस प्रकार से 6 विधानसभा क्षेत्र में कुल 54 उड़नदस्ता टीमें कार्य कर रहीं हैं। उड़नदस्ता टीम सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक, दोपहर 2:00 बजे से रात 10:00 बजे तक एवं रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक चेकिंग अभियान चला रही हैं। इस प्रकार जनपद में चुनाव को देखते हुए कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।

Also Read

डीएम और एसपी कर रहे मतदान केंद्र का निरीक्षण, ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर

19 May 2024 11:03 PM

बाराबंकी Barabanki News :  डीएम और एसपी कर रहे मतदान केंद्र का निरीक्षण, ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और तैनात सुरक्षा कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए हैं। जनपद में कल यानि सोमवार को 1701 मतदान केंद्रों के 2615 बूथ पर मतदान होगा.. और पढ़ें