बाराबंकी जनपद में जंगली जानवर का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बहराइच के बाद बाराबंकी जनपद में तेंदुए के आने की आहट थी। तेंदुए ने एक बच्ची समेत अन्य को निशाना बनाया था। इसके बाद वन विभाग की...
Barabanki News : जंगली जानवर ने बछड़े को बनाया शिकार, वन विभाग की टीम कर रही कांबिंग...
Sep 06, 2024 15:42
Sep 06, 2024 15:42
ये है पूरा मामला
टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नसीमपुर गांव में गुरुवार की रात जंगली जानवर ने एक गाय के बछड़े पर हमला कर दिया और उसका पेट फाड़कर सारा खून पी लिया गया। इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उनका कहना है कि कहीं यह तेंदुआ तो नहीं। सुबह इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर है और कांबिंग शुरू की। ग्रामीण किसी अनहोनी से भयभीत है।
क्या कहते हैं गांव के प्रधान
गांव के प्रधान ने बताया कि गांव के चारों तरफ जंगल है। जंगल में जंगली जानवर रहते हैं। इसी बीच, रात में कोई भी जानवर आया और गाय के बछड़े पर हमला कर दिया। फिलहाल वन विभाग की टीम गांव में है और कांबिंग कर रही है। ग्रामीण भयभीत हैं, लेकिन वन विभाग की टीम रात में भी कांबिंग करेगी। किसी भी जंगली जानवर से निपटने को लेकर के ग्रामीणों को जागरूक किया गया है।
Also Read
14 Jan 2025 02:53 PM
पासवान की उम्मीदवारी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। जिसमें पार्टी ने दलित समुदाय को साधने का प्रयास किया है। चंद्रभान पासवान का मुकाबला सपा उम्मीदवार... और पढ़ें