बाराबंकी में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मार्फीन तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 1 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन...
पुलिस ने मार्फीन तस्कर को पकड़ा : एक किलो 60 ग्राम मार्फीन बरामद, दूसरा तस्कर फरार
Dec 21, 2024 02:02
Dec 21, 2024 02:02
ज़ैदपुर पुलिस की बड़ी सफलता, फरार तस्कर की तलाश जारी
यह घटना ज़ैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव की है पुलिस को सूचना मिली थी कि दो तस्कर मार्फीन की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर तस्कर मुशीर को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरा तस्कर मिसबाहुर्रहमान उर्फ अज़्जन मौके से भागने में सफल रहा।
पुलिस ने तस्करों से की पूछताछ
सीओ सदर सुमित त्रिपाठी ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि तस्कर मुशीर से पूछताछ के दौरान पुलिस को 1 किलो 60 ग्राम अवैध मार्फीन मिली। पुलिस ने फरार तस्कर अज़्जन की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया है, जो इससे पहले भी मार्फीन तस्करी और गैंगस्टर एक्ट के मामलों में नामित है। थाना प्रभारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11:30 बजे पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मुशीर को गिरफ्तार किया गया। वहीं फरार तस्कर अज़्जन पर पहले से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब फरार तस्कर को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।
Also Read
20 Dec 2024 09:19 PM
खेत से देर शाम घर लौट रहे बुजुर्ग किसान को गड़ासे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के.... और पढ़ें