बाराबंकी में पर्यावरण प्रेमियों के लिए आयोजित की गई फोटो प्रदर्शनी : वेटलैंड और जंगल के अद्भुत नज़ारों की झलक

वेटलैंड और जंगल के अद्भुत नज़ारों की झलक
UPT | प्रदर्शनी देखती छात्रा

Dec 14, 2024 17:17

प्रदेश सचिवालय सेवा के अधिकारी और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर नवीन कुमार बनौधा ने बाराबंकी की समृद्ध बायोडायवर्सिटी को दर्शाते हुए नगर...

Dec 14, 2024 17:17

Barabanki News : प्रदेश सचिवालय सेवा के अधिकारी और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर नवीन कुमार बनौधा ने बाराबंकी की समृद्ध बायोडायवर्सिटी को दर्शाते हुए नगर में पहली बार एक विशेष फोटो प्रदर्शनी आयोजित की। यह प्रदर्शनी 14 से 15 दिसंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन यूपीपीसीएफ के एचडी संजय कुमार ने किया। इस मौके पर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, विशेष सचिव उच्च शिक्षा सीपू गिरी, निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा, और डीएफओ आकाशदीप बधावन भी उपस्थित रहे।

विभिन्न प्रजातियों की फोटो कर रही आकर्षित
प्रदर्शनी में विशेष रूप से प्रदर्शित की गईं बाराबंकी के वेटलैंड्स, समृद्ध प्राकृतिक भूदृश्य, स्थानीय और प्रवासी पक्षियों, वन्य जीवों, और बहुरंगी तितलियों की प्रजातियों की तस्वीरें। यह फोटो प्रदर्शनी पर्यावरण प्रेमियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमें उन्होंने प्राकृतिक संरक्षण के महत्व को उजागर किया। नवीन कुमार बनौधा ने इस अवसर पर कहा कि बाराबंकी में समृद्ध वेटलैंड और जंगल हैं  जहां हर साल अक्टूबर से मार्च तक प्रवासी पक्षी आते हैं। इन पक्षियों के लिए यहां के वेटलैंड्स एक महत्वपूर्ण भोजन और प्रजनन स्थल हैं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि वे वेटलैंड्स की रक्षा में अहम भूमिका निभाएं और इसे बचाने के लिए प्रशासन, वन विभाग और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर काम करें।



पर्यावरण संरक्षण के लिए की अपील
कार्यक्रम में उपस्थित लेखक और पर्यावरणविद नीरज कुमार श्रीवास्तव ने भी अपने विचार साझा किए और छात्र-छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय संरक्षण एक सामूहिक प्रयास है, जिसमें सभी की भूमिका अहम है। यह प्रदर्शनी बाराबंकी में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है। जहां स्थानीय समुदाय को वेटलैंड्स और जंगलों के महत्व से अवगत कराकर उनके संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Also Read

आत्महत्या का मामला किसी के गले नहीं उतर रहा,  पुलिस उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

14 Dec 2024 06:21 PM

अयोध्या गांव में ही फंदे पर लटके मिले प्रेमी युगल के शव : आत्महत्या का मामला किसी के गले नहीं उतर रहा, पुलिस उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

रौनाही थाने की सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र के पिरखौली गांव में प्रेमी युगल के शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी से बंधे मिले। घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस आत्महत्या बता रही है, लेकिन मामला ऑनर किलिंग के संकेत दे रहा है। और पढ़ें