बाराबंकी में बाइक सवार युवक ने महिला के गले से माला झपट ली। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग और किसान इकट्ठा हुए, जिन्होंने युवक को दौड़कर पकड़ लिया और फिर पुलिस को सूचित किया।
बाइक सवार ने महिला से झपटी सोने की माला : ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, पुलिस के हवाले किया
Nov 30, 2024 14:33
Nov 30, 2024 14:33
राहगीरों और किसानों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया
ई-रिक्शा सवार महिला के गले से झपट्टा मारते हुए युवक ने माला खींची, लेकिन वह बाइक से लड़खड़ाकर गिर पड़ा। महिला के चिल्लाने पर आसपास के लोग और खेतों में काम कर रहे किसान इकट्ठा हो गए। युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन राहगीरों और किसानों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे जमकर पीटा और फिर पुलिस को सूचित किया।
112 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों से छुड़वाकर थाने ले गई
सूचना मिलने के बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को ग्रामीणों से छुड़वाकर थाने ले गई। हालांकि, पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान चोर ने यह दावा किया कि उसने महिला से खींची गई माला को फेंक दिया था। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने उसे वाहन से बाहर खींचने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया।
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही
बताया गया है कि चोर मसौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला भूलीगंज का निवासी था और शनिवार को यह घटना तब घटी जब उषा देवी नामक महिला अपनी बेटी के साथ रिश्तेदारी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, लेकिन साथ ही इस बात की सराहना की कि तत्काल कार्रवाई कर चोर को पकड़ा गया और मामले में उचित कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा
Also Read
9 Dec 2024 11:47 PM
परिवहन निगम अयोध्या डिपो को छह नई साधारण बसों की सौगात मिली है। नई बसों के संचालन के लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए है, लेकिन बसों के... और पढ़ें