सड़क नवीनीकरण के लिए मिला बजट : पांच लाख लोगों को मिलेगा लाभ, लंबे समय से जर्जर हालत में थी सड़क

पांच लाख लोगों को मिलेगा लाभ, लंबे समय से जर्जर हालत में थी सड़क
UPT | जर्जर सड़क की फोटो।

Nov 29, 2024 15:07

सुबेहा से बाराबंकी तक जर्जर सड़क के नवीनीकरण के लिए 2.55 करोड़ रुपये आवंटित हुए। बजट के अभाव में रुका काम अब शुरू होगा, जिससे पांच लाख की आबादी को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।

Nov 29, 2024 15:07

Barabanki News : बाराबंकी जिले में सुबेहा से देवीगंज, सिद्धौर, जैदपुर होते हुए बाराबंकी तक जाने वाले जिला मार्ग के नवीनीकरण का कार्य शुरू हो गया है। करीब 50 किमी लंबी इस सड़क की मरम्मत और पुनर्निर्माण के लिए शासन ने 10.15 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है, जिसमें से 2.55 करोड़ रुपये का बजट हाल ही में आवंटित किया गया है।



वर्षों से थी मांग
यह सड़क लंबे समय से जर्जर हालत में थी, जिससे यात्रियों को बड़ी असुविधा हो रही थी। लोग इस मार्ग से बचने के लिए वैकल्पिक रास्तों से लंबी दूरी तय करने को मजबूर थे। पिछले 10 वर्षों से स्थानीय लोग सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे।

काम में आ रही थी बाधा
सड़क के नवीनीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने पहले ही शुरू किया था। किमी संख्या 9 से 18 और 23 से 50 के बीच मरम्मत का काम हो रहा है। अब तक 2.54 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन बजट की कमी के कारण काम बीच में रुक गया था।

लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
अधिशासी अभियंता राजीव कुमार राय के अनुसार, नए बजट के मिलने से काम फिर से तेज होगा। यह सड़क नवीनीकरण लगभग पांच लाख लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान करेगा और नए साल में यात्रा को सुगम बनाएगा।

क्षेत्रीय विकास की उम्मीद
इस सड़क के पुनर्निर्माण से न केवल यातायात में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी। यह परियोजना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत साबित होगी। 


ये भी पढ़े : बदायूं में पुलिस अलर्ट : संभल हिंसा के बाद पहला जुमा, ड्रोन और PAC के साथ संवेदनशील इलाकों में गश्त

Also Read

मामूली विवाद में दबंगों का तांडव, युवक और पुलिस टीम पर हमला, केस दर्ज

29 Nov 2024 08:58 PM

अयोध्या Ayodhya News : मामूली विवाद में दबंगों का तांडव, युवक और पुलिस टीम पर हमला, केस दर्ज

बनवीरपुर गांव में मामूली रार को लेकर भारी बवाल हो गया। गांव के कुछ दबंगों ने युवक की ही पिटाई नहीं की बल्कि यूपी 112 की पीआरवी टीम पर भी हमला बोल दिया। हमले में घायल पीआरवी दस्ते के दीवान का जिला अस्पताल में इलाज कराया गया है। और पढ़ें