बाराबंकी में महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से गंदे व्यवहार और प्रताड़ना के आरोपों के बाद पुलिस ने क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर और महिला कोच श्रद्धा सोनकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला खिलाड़ियों का आरोप है कि क्रीड़ा अधिकारी ने उनका शोषण किया और कोच ने उन्हें मिलने का दबाव डाला।
महिला फुटबॉल खिलाड़ियों से गंदा व्यवहार : क्रीड़ाधिकारी और कोच पर प्रताड़ित व बैड टच करने का भी आरोप, एफआईआर दर्ज
Nov 21, 2024 15:18
Nov 21, 2024 15:18
शिकायत के बाद स्टेडियम में प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया गया था
महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाया कि क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने फुटबॉल प्रशिक्षण के बहाने उनका शोषण किया। उन्होंने न केवल उन्हें बुरा व्यवहार किया, बल्कि ट्रायल्स और प्रतियोगिताओं में अपनी पहुंच का गलत इस्तेमाल करते हुए उन्हें ड्यूटी पर लगवाया और बाद में बैड टच किया। इसके अलावा फुटबॉल कोच श्रद्धा सोनकर, जो राजेश सोनकर की रिश्तेदार हैं, ने खिलाड़ियों पर दबाव डालते हुए उन्हें क्रीड़ा अधिकारी के साथ मिलने के लिए कहा।
महिला खिलाड़ियों ने इस उत्पीड़न के खिलाफ शिकायत खेल निदेशक और जिलाधिकारी से की थी। इसके बाद स्टेडियम में प्रशिक्षण पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर को फिर भी बाराबंकी का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया, जिसके बाद इस मामले को लेकर और अधिक विवाद खड़ा हो गया।
पुलिस कार्रवाई और एफआईआर
महिला खिलाड़ियों की शिकायत और जांच रिपोर्ट के आधार पर, बाराबंकी पुलिस ने क्रीड़ा अधिकारी राजेश कुमार सोनकर और महिला फुटबॉल कोच श्रद्धा सोनकर के खिलाफ शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया। पुलिस ने एसडीएम और सीओ द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई की। आईपीएस अधिकारी सीएन सिन्हा ने बताया कि इस मामले में धारा 74, 315(2), और 85 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायतों की गंभीरता
इस मामले में महिला खिलाड़ियों का कहना है कि क्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर ने उन्हें कई बार अनैतिक रूप से प्रताड़ित किया और अन्य खिलाड़ियों को भी अपनी पहुंच का गलत इस्तेमाल करते हुए मानसिक शोषण किया। महिला फुटबॉल कोच श्रद्धा सोनकर का नाम भी इस मामले में सामने आया है, क्योंकि उन्होंने खिलाड़ियों को राजेश सोनकर से मिलने के लिए दबाव डाला था, जिससे पूरे मामले ने गंभीर रूप ले लिया।
आगे की कार्रवाई
अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस घटना ने खेल की दुनिया में महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
यह मामला समाज में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को भी उजागर करता है, खासकर खेलों में महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण बनाने की दिशा में। पुलिस और प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच पूरी निष्पक्षता और गंभीरता से की जा रही है, ताकि आरोपी को सजा मिल सके और भविष्य में ऐसे अपराधों को रोका जा सके।
ये भी पढ़े : भिखारी बनकर लूटपाट कर रहे थे हत्या के पांच आरोपी : महिला से लूटपाट के बाद सामने आया सच, चार गिरफ्तार, एक फरार
Also Read
22 Nov 2024 08:40 PM
जिले में खाद की कमी और कालाबाजारी की शिकायतों के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को बाराबंकी का दौरा किया। और पढ़ें