बाराबंकी के टिकैट नगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने कथित पत्रकार पर अपनी नाबालिग बेटी को बरामद कराने के नाम पर 10 हजार रुपए ठगने का आरोप लगाया है।
बाराबंकी में फर्जी पत्रकार गिरफ्तार : लड़की बरामद कराने के नाम पर 10 हजार की ठगी का आरोप, पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
Nov 06, 2024 17:57
Nov 06, 2024 17:57
बेटी की तलाश में महिला को पत्रकार ने ठगा
यह मामला टिकैट नगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव के ही एक युवक ने अपने साथी की मदद से अगवा कर लिया था। बेटी के लापता होने पर महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने गई, जहां उसकी मुलाकात ननकऊ मामा नाम के एक व्यक्ति से हुई, जो खुद को पत्रकार बताता था। महिला के मुताबिक, ननकऊ मामा ने उसे भरोसा दिलाया कि वह पुलिस से मिलकर उसकी बेटी को जल्द बरामद करा देगा, लेकिन इसके बदले उसने 10 हजार रुपए की मांग की। महिला ने पत्रकार के कहने पर उसे पैसे दे दिए।
कोई कार्रवाई न होने पर महिला ने मांगे पैसे वापस
महिला का कहना है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी उसकी बेटी की बरामदगी नहीं हुई और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। इसके बाद महिला ने कथित पत्रकार ननकऊ मामा से संपर्क किया और उससे अपने पैसे वापस मांगे, परंतु वह महिला को संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। परेशान महिला ने फिर से थाने का रुख किया और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई, अन्य आरोपियों की तलाश जारी
थाना अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी ननकऊ मामा और लड़की के अपहरण में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है और लड़की की बरामदगी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में आक्रोश, न्याय की मांग
इस घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है। लोग ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पत्रकार ने न केवल एक पीड़ित महिला की स्थिति का फायदा उठाया बल्कि न्याय की आशा में ठगे गए उसके पैसे भी हड़प लिए। समाज में इस तरह की धोखाधड़ी के खिलाफ पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने लोगों में न्याय की उम्मीद जगा दी है।
Also Read
6 Nov 2024 07:18 PM
अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव कराने का भरोसा दिया है, लेकिन पुलिस के रवैये को लेकर अब भी शिकायतें आ रही हैं... और पढ़ें