बाराबंकी के जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भारतीय किसान यूनियन हरपाल गुट और लोक शक्ति ने रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया। सांसद तनुज पुनिया ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में महिला जिलाध्यक्ष सकीना बानो और अन्य सदस्यों ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
कड़कड़ाती ठंड में किसानों ने किया रक्तदान : दूर-दूर से आए रक्तदाताओं ने दिया दूसरों की जान बचाने का संदेश
Jan 06, 2025 20:32
Jan 06, 2025 20:32
किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
सांसद तनुज पुनिया ने रक्तदान करने वाले किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा, किसान न केवल लोगों का पेट पालता है, बल्कि रक्तदान करके किसी का जीवन बचाने का कार्य भी कर रहा है, जो एक अत्यंत सराहनीय कार्य है। रक्तदान सभी को करना चाहिए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विक्रांत सैनी ने बताया कि इतनी कड़ाके की ठंड में भी भारी संख्या में किसानों ने रक्तदान के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक-दूसरे को प्रेरित किया। दूर-दूर से आए रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें धन्यवाद भी दिया गया।
इस कार्यक्रम में डॉक्टर राजेश कुशवाहा, पंकज वर्मा, विक्रांत सैनी, के के गुड्डू यादव, राजेंद्र वर्मा, सतीश मौर्य, प्रदीप यादव, अरविंद यादव, फूलचंद यादव, योगेंद्र सिंह, शहाबुद्दीन, शुभम गौतम, मोहम्मद अजीम, राघवेंद्र रावत, दिनेश वर्मा, और मालती जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Also Read
8 Jan 2025 07:36 PM
जनपद के रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के सवाई मजरे भानपुर गांव में बुधवार को एक युवक का शव तालाब में उतराता हुआ पाया गया। और पढ़ें