Barabanki News : रंग लाई जीआरपी की मेहनत, गायब हो चुके लाखों के 47 मोबाइल फोन बरामद...

रंग लाई जीआरपी की मेहनत, गायब हो चुके लाखों के 47 मोबाइल फोन बरामद...
UPT | गायब मोबाइल फोन मिलने से खिले चेहरे।

Nov 08, 2024 16:17

अक्सर ट्रेन में सफर करते वक्त या तो लोगों के मोबाइल चोरी हो जाते हैं या गुम हो जाते हैं। इस बाबत लगातार शिकायतें मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने मोबाइल बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया। आखिर, मेहनत रंग लाई...

Nov 08, 2024 16:17

Barabanki News : अक्सर ट्रेन में सफर करते वक्त या तो लोगों के मोबाइल चोरी हो जाते हैं या गुम हो जाते हैं। इस बाबत लगातार शिकायतें मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने मोबाइल बरामदगी के लिए विशेष अभियान चलाया। आखिर, मेहनत रंग लाई और लगभग सात लाख रुपये से अधिक के 47 मोबाइल फोन बरामद कर लिए। मोबाइल फोन उनके  स्वामियों के सुपुर्द कर दिया गया। 

ये है पूरा मामला
मामला बाराबंकी जीआरपी थाना पुलिस का है, जहां पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर ट्रेनों एवं रेलवे स्टेशनों पर चोरी हुए या गायब हुए मोबाइल फोन और जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे विकास पांडे के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार द्विवेदी ने टीम गठित कर यात्रा के दौरान यात्रियों गायब हुए मोबाइल के संबंध में मिले प्रार्थना पत्रों के आधार पर सर्विलांस सेल की मदद से कार्रवाई की। इसके बाद जीआरपी पुलिस ने 47 मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी कीमत लगभग 7,25,000 रुपये है।
 
मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे
बरामद मोबाइल फोन मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने मोबाइल के स्वामियों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। मोबाइल मिलने के बाद स्वामियों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने जीआरपी पुलिस की जमकर प्रशंसा की। बाराबंकी में जीआरपी पुलिस द्वारा इस प्रकार का अभियान प्रशंसनीय है। समय-समय पर ऐसे अभियान चलाते रहना चाहिए, जिससे चोरी हुए या गुम हुए मोबाइल फोन उन्हें मिल सके और इस तरह के अपराधों पर भी लगाम लग सके।

Also Read

पीडब्ल्यूडी पर घटिया निर्माण का आरोप, लोगों ने सुधार की मांग

27 Dec 2024 08:49 PM

अंबेडकरनगर अंबेडकरनगर में 15 दिन में उखड़ी नई सड़क : पीडब्ल्यूडी पर घटिया निर्माण का आरोप, लोगों ने सुधार की मांग

अंबेडकरनगर के कटेहरी क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनवायी गई एक नई सड़क महज 15 दिन में उखड़ने लगी है। सड़क की गिट्टियां बिखरकर इधर-उधर फैलने लगी हैं... और पढ़ें