रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में पिकअप से भैंस चोरी करने आए आधा दर्जन बदमाशों ने गांव के बाहर स्थित हाता में जानवरों की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग को बंधक बनाकर मार पीटकर मरणासन्न कर दिया। पशुओं के...
Barabanki News : भैंस चोरी करने आए बदमाशों ने किया हमला, पशुओं ने ऐसे बचाई मालिक की जान...
Sep 06, 2024 11:35
Sep 06, 2024 11:35
क्या है पूरा मामला
ग्राम दुर्गापुर निवासी गोकरन ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार की रात गांव के बाहर स्थित हाता में जानवरों की रखवाली के लिए लेटा हुआ था। देर रात किसी के आने की आहट सुनकर नींद खुल गयी। जब टॉर्च जलाकर देखा तो बैरिकेडिंग के लिए रस्सी से बंधी बल्लियां खुली हुईं थीं। शक होने पर सड़क की ओर बढ़ा, तभी पीछे से अज्ञात नकाबपोश लोगों ने दबोच लिया। मारते पीटते व रोड पर घसीटते हुए गांव के बाहर लगे पीपल के पास खड़ी अपनी पिकअप के पास ले जाकर पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। हाता में बंधे जानवरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जगे ग्रामीणों ने जाकर देखा तो उसे नहीं पाया। तभी खोजने के लिए गांव के बाहर निकल पड़े। टार्च की लाइट व ग्रामीणों का शोर शराबा सुनकर अज्ञात बदमाश पिकअप पर सवार होकर हाइवे की ओर भाग निकले।
काम नहीं आया सीसीटीवी
पीड़ित लड़खड़ाते हुए गिरते पड़ते जंगल से जब मार्ग पर आया तो ग्रामीणों ने घायल अवस्था में उसे निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। ग्राम पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर वह निष्प्रयोज मिले। ग्रामीणों का कहना है कि यदि सीसीटीवी कैमरे संचालित होते तो घटना करने वाले अपराधियों की पहचान हो सकती थी।
Also Read
14 Jan 2025 02:53 PM
पासवान की उम्मीदवारी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। जिसमें पार्टी ने दलित समुदाय को साधने का प्रयास किया है। चंद्रभान पासवान का मुकाबला सपा उम्मीदवार... और पढ़ें