Barabanki News : पीएसी के जवान ने बचाई युवक की जान, तैरते समय गहरे पानी में चला गया...

पीएसी के जवान ने बचाई युवक की जान, तैरते समय गहरे पानी में चला गया...
UPT | डूबते युवक को बचाता पीएसी का जवान।

Aug 12, 2024 14:49

बाराबंकी में लोधेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित आभारण सरोवर में रविवार की रात को नहाते समय डूब रहे एक व्यक्ति को 32वीं वाहिनी पीएसी के जवान ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया। पीएसी के जवान ने बताया...

Aug 12, 2024 14:49

Barabanki News : बाराबंकी में लोधेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित आभारण सरोवर में रविवार की रात को नहाते समय डूब रहे एक व्यक्ति को 32वीं वाहिनी पीएसी के जवान ने जान की बाजी लगाकर बचा लिया। पीएसी के जवान ने बताया कि मौजलतीपुर धोकल थाना करनैलगंज जनपद गोंडा से युवक दर्शन पूजन करने के लिए आया था। 

ऐसे बची युवक की जान
30 वर्षीय शिवपाल यादव अपने दोस्तों के साथ आया था। वह अपने दोस्तों के साथ लोधेश्वर महादेवा में स्थिति ऐतिहासिक आभारण सरोवर में स्नान कर रहा था। वह तैरते तैरते गहरे पानी में चला गया और कुछ ही देर में डूबने लगा। उसे डूबता देख पीएसी की जल पुलिस के जवानों की निगाह पड़ी तो वह तालाब में कूद गये और अपनी जान की बाजी लगाकर उस व्यक्ति की जान बचाई।

Also Read

भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को बनाया उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से होगा सीधा मुकाबला

14 Jan 2025 02:53 PM

अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को बनाया उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से होगा सीधा मुकाबला

पासवान की उम्मीदवारी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। जिसमें पार्टी ने दलित समुदाय को साधने का प्रयास किया है। चंद्रभान पासवान का मुकाबला सपा उम्मीदवार... और पढ़ें