Barabanki News : आरटीओ ऑफिस पर प्रशासन की छापेमारी, दर्जनभर हिरासत में, जानें क्या है मामला...

आरटीओ ऑफिस पर प्रशासन की छापेमारी, दर्जनभर हिरासत में, जानें क्या है मामला...
UPT | आरटीओ ऑफिस में छापेमारी करते पुलिस और प्रशासन के अफसर।

Jul 25, 2024 17:29

बाराबंकी आरटीओ ऑफिस पर आज पुलिस और प्रशासन ने मिलकर छापेमारी की। इसके बाद अवैध रूप से कार्य कर रहे लगभग दर्जनभर लोगों को हिरासत में...

Jul 25, 2024 17:29

Barabanki News : बाराबंकी आरटीओ ऑफिस पर आज पुलिस और प्रशासन ने मिलकर छापेमारी की। इसके बाद अवैध रूप से कार्य कर रहे लगभग दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

ये है पूरा मामला
मामला बाराबंकी आरटीओ ऑफिस का है। जहां पर आएदिन दलालों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने संज्ञान लिया। एडीएम और एएसपी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन की टीम आरटीओ ऑफिस पहुंची। अचानक पुलिस प्रशासन की टीम के आरटीओ ऑफिस पहुंचने से हड़कंप मच गया। टीम ने आरटीओ ऑफिस में सक्रिय दर्जनभर बाहरी लोगों को हिरासत में लिया है। ये फर्जी तौर पर आरटीओ ऑफिस में पैसे ले देकर काम करा रहे थे। इसके साथ ही साथ टीम ने एक चिकित्सक को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जो कि वहां पर फिटनेस बनाने का कार्य करता है। 

क्या कहती है पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि आरटीओ ऑफिस में लगातार सूचना मिल रही थी कि बाहरी व्यक्ति सक्रिय हैं और बड़े स्तर पर लोगों को भ्रमित कर कर्मचारियों से साठगांठ कर पैसा लेकर कार्य कराते हैं। इसके चलते आज छापेमारी की गई है। दर्जनभर लोगों को हिरासत में लिया गया है। कोतवाली में उनसे पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही सीएमओ और अन्य अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। आरटीओ ऑफिस के अधिकारियों और कर्मचारी के सहयोग से यह अभियान समय-समय पर चलता रहेगा, जिससे अवांछनीय तत्व आरटीओ ऑफिस परिसर में सक्रिय न हो पाएं।

Also Read

भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को बनाया उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से होगा सीधा मुकाबला

14 Jan 2025 02:53 PM

अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव : भाजपा ने चंद्रभानु पासवान को बनाया उम्मीदवार, समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद से होगा सीधा मुकाबला

पासवान की उम्मीदवारी पार्टी की सोशल इंजीनियरिंग की रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। जिसमें पार्टी ने दलित समुदाय को साधने का प्रयास किया है। चंद्रभान पासवान का मुकाबला सपा उम्मीदवार... और पढ़ें