शिवसेना (उद्धव बाला साहेब ठाकरे) के जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में छाया चौराहे पर प्रदर्शन किया। उन्होंने पुतला फूंककर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन : बाराबंकी में शिवसैनिक उतरे सड़क पर, छाया चौराहे पर की नारेबाजी
Nov 30, 2024 17:34
Nov 30, 2024 17:34
नेताओं ने जताया आक्रोश
इस मौके पर शिवसेना यूबीटी के जिला प्रमुख मनोज मिश्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर केंद्र सरकार की चुप्पी निराशाजनक है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की हिंदूवादी सरकार इस गंभीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र में उठाने में भी असफल रही है।मनोज मिश्र ने कहा, “आज बांग्लादेशी हिंदू असहाय होकर भगवान भरोसे जी रहे हैं। वहीं, सरकार घुसपैठियों को नागरिकता दे रही है। हिंदू जनता प्रधानमंत्री से यह जानना चाहती है कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों पर कब सख्त कदम उठाए जाएंगे।”
हिंदू समुदाय के समर्थन की मांग
शिवसेना ने राष्ट्रपति से अपील की कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए तत्काल हस्तक्षेप करें। प्रदर्शनकारियों ने यह भी मांग की कि बांग्लादेश सरकार को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर जवाबदेह ठहराया जाए। इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में शिवसैनिक और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हुआ, लेकिन यह संदेश दिया गया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाना जारी रहेगा।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा में एआई की नजर : विधायकों की उपस्थिति और कामकाज का रहेगा डिजिटल लेखा-जोखा
Also Read
9 Dec 2024 11:47 PM
परिवहन निगम अयोध्या डिपो को छह नई साधारण बसों की सौगात मिली है। नई बसों के संचालन के लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए है, लेकिन बसों के... और पढ़ें