Barabanki News : फोटो खींचने पर तहसीलदार ने युवक को पीटा, बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने गए थे... 

फोटो खींचने पर तहसीलदार ने युवक को पीटा, बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने गए थे... 
UPT | बाराबंकी में फोटो खींचने पर तहसीलदार ने युवक को पीटा

Aug 13, 2024 12:14

बाराबंकी में इस समय कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आई है। डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान एक तहसीलदार पर युवक की पिटाई का...

Aug 13, 2024 12:14

Barabanki News : बाराबंकी में इस समय कुछ क्षेत्रों में बाढ़ आई है। डीएम के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने जा रहे हैं। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान एक तहसीलदार पर युवक की पिटाई का आरोप लगा है। युवक का आरोप है कि निरीक्षण के दौरान उसने तहसीलदार का फोटो खींच लिया। इससे नाराज होकर तहसीलदार ने उसे लात घूंसों से जमकर पीटा और उसका मोबाइल फोन भी फॉर्मेट कर दिया।

ये है पूरा मामला
बाराबंकी में तहसीलदार ने युवक पर तमाचों और घूंसों की बरसात कर दी। बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान गए रामनगर के तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह फोटो खींचने पर इतना खफा हो गए कि बाढ़ पीड़ित युवक की जमकर पिटाई कर दी। गांव में बाढ़ आने की वजह से युवक बंधे पर रहकर गुजर-बसर कर रह रहा है। तहसीलदार ने मारपीट के आरोपों को गलत बताया है। 

ग्रामीणों ने विरोध कर युवक को छुड़ाया
जानकारी के अनुसार, रामनगर तहसील क्षेत्र में इन दिनों सरयू नदी का जलस्‍तर बढ़ा हुआ है। बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। लोग अपने घरों और मकानों को छोड़कर ऊंचे स्थानों या बंधे पर रह रहे हैं। सोमवार को सूरतगंज इलाके में तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह बाढ़ क्षेत्र के निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान इरफान नाम के बाढ़ पीड़ित युवक ने तहसीलदार की फोटो अपने मोबाइल से खींच ली। यह देखते ही तहसीलदार का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। आरोप है कि उन्होंने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इरफान का आरोप है कि वह नाव चलाने का काम करता है। बाढ़ पीड़ितों का हाल लेने के दौरान मेरे पास मोबाइल देखकर तहसीलदार भूपेन्द्र विक्रम सिंह भड़क गए और सिपाहियों को बुलाकर गाड़ी में बिठा लिया। मुझे घूंसे और तमाचों से जमकर पीट दिया। इसके बाद मेरा फोन फॉर्मेट कर दिया। ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों ने विरोध कर तहसीलदार से छुड़ाया। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

Also Read

मिस्ड कॉल से मोहब्बत तक, चार बच्चों की मां और मुस्लिम प्रेमी की अनोखी दास्तान... 

10 Sep 2024 02:48 PM

अमेठी Amethi News : मिस्ड कॉल से मोहब्बत तक, चार बच्चों की मां और मुस्लिम प्रेमी की अनोखी दास्तान... 

अमेठी में चार बच्चों की मां की एक अजीबो गरीब लव स्टोरी का खुलासा हुआ है। बलरामपुर से एक मुस्लिम युवक अपनी प्रेमिका से मिलने अमेठी उसके घर पहुंच गया। कई दिनों तक झांसा देकर युवक महिला के घर में ही... और पढ़ें