Apr 25, 2024 17:27
https://uttarpradeshtimes.com/ayodhya/barabanki/the-careless-teacher-hurriedly-locked-the-student-in-the-school-and-after-hearing-the-noise-the-villagers-opened-the-school-15536.html
Barabanki News : बाराबंकी में एक सरकारी स्कूल की सहायक अध्यापिका का अजब ग़ज़ब कारनामा सामने आया है। जहाँ घर जाने की जल्दी में लापरवाह टीचर ने एक छात्रा को क्लासरूम में ही बंद कर दिया और दरवाज़े पर बाहर से ताला लगा कर घर चली गयी। भीषण गर्मी और भूख प्यास से बेहाल बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर मौक़े पर पहुंचे ग्रामीणों ने हेडमास्टर से लेकर विभागीय अधिकारियों को फोन लगाया तब जाकर काफी देर के बाद बच्ची को बाहर निकाला जा सका
पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन चुकी यह सनसनीखेज घटना शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय बाकरगंज की है। जहाँ घर जाने की जल्दबाजी में विद्यालय की सहायक अध्यापिका पूजा श्रीवास्तव ने कक्षा 5 की छात्रा सुभद्रा यादव को क्लास रूम के अंदर ही बंद कर दिया और दरवाज़े पर बाहर से ताला मारकर घर चली गई। कई घंटे भीषण गर्मी में बंद रहने के बाद भूख प्यास से व्याकुल छात्रा जोर जोर से रोने चिल्लाने लगी। शोर सुनकर उधर से गुजर रहे ग्रामीण जब मौके पर पहुंचे तो क्लास रूम में बंद छात्रा को देख उनके होश उड़ गए
ग्रामीणो ने क्लास रूम का ताला खुलवाने के लिए विद्यालय के हेडमास्टर को फोन किया तो उन्होंने फोन तक रिसीव नहीं किया। जिसके बाद ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मामले की शिकायत करी। काफी देर बाद वहां पहुंचे सहायक अध्यापक राजकुमार गुप्ता ने ताला खोला, तब जाकर अंदर बंद छात्रा को बाहर निकाला जा सका। लेक़िन तब तक गर्मी और भूख प्यास से बच्ची की हालत काफी दयनीय हो चुकी थी। शिक्षिका की इस लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने लापरवाह टीचर के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। अब शिक्षा विभाग के ज़िम्मेदार इस घटना का संज्ञान लेकर दोषी टीचर के विरूद्ध क्या कार्यवाही करते हैं यह तो आने वाला समय ही बता सकता है।