बारातियों की गाड़ी ट्रेलर से टकराई : एक युवक की मौके पर मौत, कई लोग घायल

एक युवक की मौके पर मौत, कई लोग घायल
UPT | घायलों को अस्पताल ले जाती एंबुलेंस।

Nov 29, 2024 14:28

बाराबंकी के हैदरगढ़ क्षेत्र में बारातियों से भरी बोलेरो की ट्रेलर से टक्कर हो गई, 18 वर्षीय आकाश यादव की मौत हो गई, जबकि चार बाराती गंभीर घायल हुए। गेरावां गांव जा रही बारात की गाड़ी के साथ यह हादसा हुआ।

Nov 29, 2024 14:28

Barabanki News : बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में बारातियों से भरी एक बोलेरो गाड़ी की पुआल लदे ट्रेलर से टक्कर हो गई। इस भीषण दुर्घटना में 18 वर्षीय आकाश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।



गेरावां गांव जा रही थी बारात  
कोतवाली हैदरगढ़ के बहरामपुर गांव से बारात गेरावां गांव जा रही थी। रास्ते में ओहरामऊ के पास बोलेरो ट्रेलर से भिड़ गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की स्थिति गंभीर
घटना के बाद घायलों को तुरंत सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सौरभ (20), आशीष (17), और अटल बिहारी सहित दो अन्य को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

परिवार में छाया मातम
आकाश की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन और ग्रामवासी सीएचसी परिसर में जुट गए। आकाश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हादसे ने उठाए सुरक्षा के सवाल
यह हादसा सड़क सुरक्षा की अनदेखी और तेज रफ्तार का परिणाम माना जा रहा है। पुआल लादे ट्रेलरों की सड़कों पर अनियमित आवाजाही को लेकर स्थानीय लोग पहले से ही चिंतित हैं। 

Also Read

अयोध्या को छह नई बसों की सौगात,  डिपो का बेड़ा बढ़कर 132 पहुंचा

9 Dec 2024 11:47 PM

अयोध्या Ayodhya News : अयोध्या को छह नई बसों की सौगात,  डिपो का बेड़ा बढ़कर 132 पहुंचा

परिवहन निगम अयोध्या डिपो को छह नई साधारण बसों की सौगात मिली है। नई बसों के संचालन के लिए अभी रूट निर्धारित नहीं किए गए है, लेकिन बसों के... और पढ़ें