advertisements
advertisements

लोकसभा चुनाव : प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह, कोई चलाएगा क्रेन तो कोई रोड रोलर, चारपाई कराएगी विश्राम

प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह, कोई चलाएगा क्रेन तो कोई रोड रोलर, चारपाई कराएगी विश्राम
UPT | चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।

May 06, 2024 23:53

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम नीतीश कुमार ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद सोमवार को सभी 13 प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह वितरित कर दिया है। अब एक दो दिन में प्रचार में भी गरमी आने की उम्मीद है।

May 06, 2024 23:53

Short Highlights
  • 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ठोकेंगे ताल, एक भी नाम वापसी नहीं
  • 20 मई को 5वें चरण में मतदान के लिए जिला प्रशासन भी तैयारियों को दे रहा अंतिम रूप
Ayodhya News : लोकसभा क्षेत्र फैज़ाबाद (54) का चुनावी रण पूरी तरह सज चुका है। इस रण में कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सभी राजनीतिक दल और निर्दल अपने अपने चुनाव चिन्हों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं। अपनी खूबियों का प्रचार कर जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। वहीं अपने मताधिकार का प्रयोग करने लिए जिला प्रशासन स्लोगन, पोस्टर, रैली आदि के माध्यम से 100 प्रतिशत मतदान कराने के लिए अभियान छेड़ दिया है जो कि 11 मई तक चलेगा।

इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी/ डीएम नीतीश कुमार ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद सोमवार को सभी 13 प्रत्याशियों को उनका चुनाव चिन्ह वितरित कर दिया है। अब एक दो दिन में प्रचार में भी गरमी आने की उम्मीद है। जिला निवार्चन अधिकारी/रिटर्निंग आफिसर  नितीश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 54 फैजाबाद लोकसभा के नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस नही लिया गया जिसके क्रम में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अपराह्न 3 बजे के उपरांत  नामांकन पत्र दाखिल किये समस्त 13 प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं। इस अवसर सामान्य प्रेक्षक पी. आकाश,  सहायक रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी सदर  राजकुमार पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा सहित नामांकन से सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए किसे क्या मिला, जानिए
1. भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी लल्लू सिंह को कमल
2. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को साइकिल
3. बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी सच्चिदानन्द को हाथी
4. कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया प्रत्याशी अरविंद्र सेन को बाली और हंसिया
5.  राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी प्रत्याशी अनिल कुमार रावत को चक्की
6. भारत महापरिवार पार्टी प्रत्याशी अंबरीश देव गुप्ता को रोड रोलर
7. मौलिक अधिकार पार्टी प्रत्याशी कंचन यादव को ऑटो रिक्शा
8. आदर्शवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी को बल्लेबाज 
9. निर्दलीय प्रत्याशी अरूण कुमार को क्रेन
10. निर्दलीय प्रत्याशी जगत सिंह को गन्ना किसान
11. निर्दलीय प्रत्याशी फरीद सलमानी को चारपाई
12. निर्दलीय प्रत्याशी लाल मणि को बैटरी टार्च
13. निर्दलीय प्रत्याशी सुनील कुमार भट्ट को केतली चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।

Also Read

डीएम और एसपी कर रहे मतदान केंद्र का निरीक्षण, ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर

19 May 2024 11:03 PM

बाराबंकी Barabanki News :  डीएम और एसपी कर रहे मतदान केंद्र का निरीक्षण, ड्रोन कैमरा से रखी जाएगी नजर

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने मतदान केंद्रों पर तैनात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और तैनात सुरक्षा कर्मियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए हैं। जनपद में कल यानि सोमवार को 1701 मतदान केंद्रों के 2615 बूथ पर मतदान होगा.. और पढ़ें