Ayodhya News : बर्फीली हवाओं का सितम, हाड़ कंपा देने वाली ठंड में मजबूरन घर से बाहर निकले लोग

बर्फीली हवाओं का सितम, हाड़ कंपा देने वाली ठंड में मजबूरन घर से बाहर निकले लोग
UPT | दृष्टि बाधित बच्चों को वितरित किए गए गरम कपड़े।

Jan 02, 2025 13:50

कड़ाके की ठंड गरीबों की जान की दुश्मन बन गई है। 04 से 05 डिग्री तक लुढ़के पारे में दिहाड़ी भी नहीं लग रही है। कस्बों के चौक चौराहों पर मजदूरों का जत्था सुबह पहुंच जाता और निराश होकर पूर्वाह्न 11 बजे अपने घर पहुंच जाता है। दिहाड़ी से...

Jan 02, 2025 13:50

Short Highlights
  • लुढ़कते तापमान के बीच तीन दिन से नहीं दिखा सूरज।
  • अलाव के सहारे शुरू हो रही दिनचर्या, दानियों ने बांटे कम्बल।

Ayodhya News : कड़ाके की ठंड गरीबों की जान की दुश्मन बन गई है। 04 से 05 डिग्री तक लुढ़के पारे में दिहाड़ी भी नहीं लग रही है। कस्बों के चौक चौराहों पर मजदूरों का जत्था सुबह पहुंच जाता और निराश होकर पूर्वाह्न 11 बजे अपने घर पहुंच जाता है। दिहाड़ी से व्यवस्था नहीं होने पर उधार से जिंदगी की जरूरतें पूरी कर रहा है। पिछले तीन दिनों से तहसील सोहावल निवासी रोशन, मन्तराम और कल्लू बगैर मजदूरी घर लौट रहे हैं। उन्होंने अपनी उक्त पीड़ा साझा की है।

स्कूलों में अवकाश से बच्चे बेफिक्र
तापमान में गिरावट के साथ-साथ लोगों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। अच्छी बात यह कि स्कूलों में अवकाश घोषित होने से बच्चों को लेकर माता पिता को थोड़ी राहत जरूर मिली है। तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। कोहरा और धुंध दिनभर बना हुआ है। ज्यादातर सुबह के समय कोहरा और धुंध की समस्या हो रही है। ठंड के कारण लोगों को स्वास्थ्य समस्याएं हो रहीं हैं। लोग सर्दी, खांसी और सांस की बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। जिला अस्पताल में कोल्ड डायरिया पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष सिंह बताते हैं कि खुद को सुरक्षित रखें। इस समय लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए।

जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे
अयोध्या धाम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय महिंद्रा की टीम प्रतिदिन रात्रि में ट्रस्ट के महामंत्री प्रतीक वैश्य भज्जा के नेतृत्व में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचकर ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण करती है। बताया कि अब तक अयोध्या फैजाबाद शहर में 29 स्थलों पर कंबल वितरण किया जा चुका है। इसमें राम की पैड़ी, राजघाट, नया घाट, अयोध्या बाईपास, अयोध्या बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चूड़ामणि चौराहा, रामपुर, रामपथ के खवासपुरा, देवकाली मुख्य है। महिंद्रा ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम आठ जनवरी तक जारी रहेगा।

Also Read

कैमरा लगे चश्मा पहनकर रामलला का फोटो खींचने पहुंचा युवक, परिसर में तैनात वाचर ने पकड़ा, जानें...

7 Jan 2025 01:10 AM

अयोध्या अयोध्या राम मंदिर से बड़ी खबर : कैमरा लगे चश्मा पहनकर रामलला का फोटो खींचने पहुंचा युवक, परिसर में तैनात वाचर ने पकड़ा, जानें...

रामनगरी अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि परिसर में से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक युवक कैमरे वाला चश्मा लगाकर मंदिर में प्रवेश कर गया... और पढ़ें