गोंसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के गोकुलपुर मजरे सादुल्लापुर में हुई किशोरी की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर कर आरोपी नाबालिग प्रेमी को अभिरक्षा में ले लिया। घटना मंगलवार आधी रात को हुई। बुधवार सुबह लड़की के शव पर ग्रामीणों...
Ayodhya News : नाबालिग प्रेमी ने आधी रात को फोन कर बुलाया, बात बिगड़ी तो उतार दिया मौत के घाट
Jan 09, 2025 16:56
Jan 09, 2025 16:56
- पड़ोस गांव का रहने वाला है नाबालिग प्रेमी, पूछताछ में बताई हकीकत।
- गोंसाईगंज क्षेत्र के गोकुलपुर मजरे सादुल्लापुर में हुई थी घटना।
Ayodhya News : गोंसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के गोकुलपुर मजरे सादुल्लापुर में हुई किशोरी की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे के भीतर कर आरोपी नाबालिग प्रेमी को अभिरक्षा में ले लिया। घटना मंगलवार आधी रात को हुई। बुधवार सुबह लड़की के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी तो सनसनी फैल गई। भारी भीड़ जुटने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को अभिरक्षा में ले लिया।
शव फेंक कर मोबाइल और कपड़े छुपाया
घटना का खुलासा कर रहे एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना गोंसाईगंज, महराजगंज पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम लगातार छानबीन कर रही थी। गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा के नेतृत्व में टीम ने दिलासीगंज से आरोपी नाबालिग को अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों एक दूसरे से पहले से ही परिचित थे। 07 जनवरी को रात में फोन कर बाल अपचारी ने किशोरी को मिलने के लिए गांव के बाहर नहर पर बुलाया था, जहां दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बाल अपचारी ने किशोरी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। बाल अपचारी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। उसकी निशानदेही पर मृतका का मोबाइल फोन और घटना के समय खुद के पहने गए कपड़े को बरामद किया गया।
आधी रात में दो बार मोबाइल पर फोन आया
पुलिस की पूछताछ में पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि रात्रि में 12 बजे के करीब दो बार फोन आया था। मृतका की मां ने रिसीव किया तो फोन कट गया। कुछ समय बाद घर से निकली थी। तभी से अनुमान लगाया जा रहा था कि कोई नजदीकी परिचित है। मृतका के पिता रामगणेश ने पड़ोस गांव मानापुर के मजरे मुखमूलपुर के किशोर को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। पुलिस ने आरोपी और एक अन्य संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या के खुलासे में देर नहीं लगी।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
हत्या का खुलासा कर रहे एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि बाल अपचारी को दिलासीगंज से अभिरक्षा में लेकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए सक्षम न्यायालय भेजा गया है। हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा, उपनिरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल राय, मयंक पाल, महिला कांस्टेबल पूजा यादव शामिल थीं।
Also Read
10 Jan 2025 02:44 PM
अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी से शुरू होगी। इस भव्य अवसर पर रामलला को सोने-चांदी के तारों से बनी विशेष पीतांबरी पहनाई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस समारोह का उद्घाटन करेंगे और रामलला का अभिषेक करेंगे। और पढ़ें